14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WhatsApp का पुराना मैसेज ऐसे ढूंढा जा सकेगा आसानी से, पढ़ें पूरी खबर…

Whatsapp Search By Date, WhatsApp New Features, WhatsApp Account, Mobile Application, WhatsApp Help: व्हाट्सऐप पर इन दिनों इतने सारे मैसेजेज आते रहते हैं कि अगर किसी की पुरानी कन्वर्सेशन देखनी हो, तो काफी मशक्कत करनी पड़ती है. यूजर्स की ऐसी दिक्कतों का ख्याल रखते हुए व्हाट्सऐप जल्द ही इसमें एक नया फीचर जोड़ने वाला है.

Whatsapp Search By Date, WhatsApp New Features, WhatsApp Account, Mobile Application, WhatsApp Help: WhatsApp पर इन दिनों इतने सारे मैसेजेज आते रहते हैं कि अगर किसी की पुरानी कन्वर्सेशन देखनी हो, तो काफी मशक्कत करनी पड़ती है. यूजर्स की ऐसी दिक्कतों का ख्याल रखते हुए व्हाट्सऐप जल्द ही इसमें एक नया फीचर जोड़ने वाला है.

अगर आप किसी खास दिन पर भेजे गए या आये मैसेज को ढूंढना चाहते हैं, तो इस फीचर के जरिये तारीख से यानी सर्च बाइ डेट (Search by Date) से आसानी से तलाशा जा सकेगा.

wabetainfo की रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर फिलहाल अभी डेवलपमेंट के स्टेज में है और इस पर टेस्टिंग चल रही है. इस फीचर को सबसे पहले आइफोन में यूज किया जा सकेगा, उसके बाद एंड्रॉयड डिवाइसेस के लिए भी जारी कर दिया जाएगा.

सर्च बाइ डेट के लिए व्हाट्सऐप पर एक कैलेंडर आइकन जोड़ा जा रहा है. व्हाट्सऐप यूजर्स जब इस कैलेंडर आइकन पर टैप करेंगे, तो व्हाट्सऐप एक तारीख पिकर दिखाएगा. यहां अपने हिसाब से तारीख सेलेक्ट करके मैसेज देख सकते हैं.

व्हाट्सऐप पर सर्च बाइ डेट फीचर के जरिये आप तारीख के हिसाब से मैसेज खोज सकेंगे. इस फीचर के आने के बाद यूजर्स को एक कैलेंडर आइकन दिखाई देगा, जहां वे अपने हिसाब से तारीख सेलेक्ट करके संबंधित मेसेज देख पायेंगे.

आपको बता दें कि इनके अलावा व्हाट्सऐप में मल्टीडिवाइस सपोर्ट, ऑटोमैटिक मैसेज डिलीट और इन-ऐप ब्राउजर जैसे फीचर्स भी जल्द शामिल होने वाले हैं. व्हाट्सऐप जल्द अपने प्लेटफॉर्म में मल्टीडिवाइस सपोर्ट, क्यूआर कोड स्कैनर, इन-ऐप ब्राउजर और ऑटोमैटिक मैसेज डिलीट जैसे फीचर्स जोड़ने की तैयारी कर रहा है.

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें