17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WhatsApp ला रहा वॉइस मैसेज से जुड़ा यह खास फीचर, पढ़ें पूरी खबर…

whatsapp new feature, whatsapp, whatsapp account, whatsapp features, whatsapp help, wabetainfo : WhatsApp अपने प्लैटफॉर्म पर इन दिनों लगातार नये-नये फीचर्स लाता जा रहा है. इसी बीच व्हाट्सऐप चैट में वॉइस मैसेज से जुड़ा नया फीचर Voice Message Heads आने का पता चला है. WABetaInfo ने अपने वेबसाइट पर व्हाट्सऐप पर आनेवाले कुछ नये फीचर्स की झलक पेश की है.

WhatsApp New Feature on Voice Message Heads: WhatsApp अपने प्लैटफॉर्म पर इन दिनों लगातार नये-नये फीचर्स लाता जा रहा है. इसी बीच व्हाट्सऐप चैट में वॉइस मैसेज से जुड़ा नया फीचर Voice Message Heads आने का पता चला है. WABetaInfo ने अपने वेबसाइट पर व्हाट्सऐप पर आनेवाले कुछ नये फीचर्स की झलक पेश की है.

इनमें से एक ‘वॉइस मैसेज हेड्स’ (Voice message heads) के बारे में बताया है. इस फीचर से यूजर को वॉइस मैसेज चैट में हेड के तौर पर मिलता है. इसे ऐसे समझा जा सकता है कि अगर आपके एक चैट में वॉइस मैसेज आता है और वह मैसेज ओपन कर दूसरी चैट में चले जाते हैं, तो उस वॉइस मैसेज का हेड फोन की स्क्रीन पर दिखने लगता है. इस पर टैप कर वहीं से वॉइस मैसेज सुना जा सकता है.

जानकारी के लिए ये बता दें कि यह बिलकुल वैसे ही है, जैसे फेसबुक मैसेंजर पर की चैट हेड होती है. इससे साफ है कि किसी वॉइस मैसेज को सुनते हुए दूसरी चैट पर स्विच कर सकते हैं. यह फीचर कैसे काम करेगा, इसको लेकर WABetaInfo ने वीडियो भी जारी किया है.

Also Read: WhatsApp यूजर्स एक साथ चार डिवाइस पर चला सकेंगे एक अकाउंट, आ रहा नया फीचर

पॉपुलर इंस्टैंट मैसेंजर ऐप व्हाट्सऐप की पेमेंट सर्विस ब्राजील में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दी गई है. फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने एक फेसबुक पोस्ट में इसकी जानकारी दी है.

ब्राजील में व्हाट्सऐप की पेमेंट सर्विस लॉन्चिंग पर मार्क जुकरबर्ग ने कहा, आज हम ब्राजील में व्हाट्सऐप पेमेंट सर्विस का शुरुआत कर रहे हैं. हम पैसे भेजने और प्राप्त करने की प्रक्रिया को फोटो भेजने जितना आसान बना रहे हैं.

हम जल्द ही छोटे व्यापारियों को व्हाट्सऐप के जरिये खरीद-बिक्री की सुविधा देने वाले हैं. जकरबर्ग के मुताबिक, व्हाट्सऐप पेमेंट के लिए फेसबुक पे बनाया जा रहा है जो फेसबुक के सभी ऐप्स में सिक्योर पेमेंट का ऑप्शन देगा.

Also Read: WhatsApp Payments लॉन्च, अब पैसों का लेन-देन फोटो भेजने जितना होगा आसान

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें