13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NEW YEAR पर खरीदना चाहते हैं गाड़ी, तो जनवरी 2024 में इन तारीखों को बन रहे शुभ योग

आखिर वाहनों की खरीद करने के लिए शुभ योग, नक्षत्र और तिथि की जरूरी क्यों है? ऐसा माना जाता है कि शुभ तिथि, नक्षत्र और मुहूर्त में खरीदा गया वाहन स्थायी रूप से आपके पास ही रहता है. इससे दुर्घटना होने की आशंका कम रहती है.

Vehicles Purchase Muhurat in January 2024: नया साल 2024 आने वाला है. नए साल को यादगार बनाने के लिए कुछ लोग टूरिस्ट प्लेस पर जाते हैं, तो कुछ लोग नए सामान या फिर नई गाड़ियां खरीदते हैं. वाहनों की खरीद करना भी मकान खरीदने की तरह ही व्यक्तियों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों में से एक है. इसलिए यह जरूरी हो जाता है कि आप गाड़‍ी की खरीदारी के लिए शुभ तिथि या मुहूर्त के चयन में सावधानी बरतें, ताकि आपके परिवार पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़े. आइए, जानते हैं कि जनवरी 2024 में कार, बाइक या किसी अन्य तरह गाड़ी की खरीदारी के लिए किस तारीख को शुभ तिथि, वार, मुहूर्त और नक्षत्र है.

शुभ योग या मुहूर्त में क्यों खरीदें गाड़ी

अब आपके मन में सवाल यह पैदा होगा कि आखिर वाहनों की खरीद करने के लिए शुभ योग, नक्षत्र और तिथि की जरूरी क्यों है? ऐसा माना जाता है कि शुभ तिथि, नक्षत्र और मुहूर्त में खरीदा गया वाहन स्थायी रूप से आपके पास ही रहता है. इससे दुर्घटना होने की आशंका कम रहती है. वाहन को भी लक्ष्मीजी का अंश माना जाता है. इसलिए लोग वाहन की खरीदारी से पहले शुभ तिथि या वार आदि देखते हैं, जिससे वाहन के मालिक को दीर्घकालीन सौभाग्य प्राप्त हो और वाहन में भी किसी तरह की समस्या न हो और घर में सुख-समृद्धि बढ़े.

जनवरी 2024 में वाहन की खरीदारी का शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, साल 2024 की जनवरी महीने में आप 3, 4, 7, 14, 15, 17, 21, 22, 24, 25, 26 और 31 जनवरी को वाहन की खरीदारी कर सकते हैं. ये तिथियां वाहन खरीदारी के लिए शुभ है. इन तिथियों को गाड़ियों की खरीद करने से पूरे साल आपके घर में सुख-समृद्धि की बढ़ोतरी होने की संभावना है.

जनवरी 2024 में वाहन खरीदने का शुभ मुहूर्त

  • 3 जनवरी 2024 : दिन बुधवार अष्टमी तिथि को शाम 07:48 बजे से 4 जनवरी की सुबह 07:15 बजे तक हस्त नक्षत्र में गाड़ी खरीदने का शुभ मुहूर्त है.

  • 4 जनवरी 2024 : दिन गुरुवार अष्टमी तिथि की सुबह 07:15 से रात 10:04 बजे तक हस्त और चित्रा नक्षत्र में गाड़ी खरीदने का शुभ मुहूर्त है.

  • 7 जनवरी 2024 : दिन रविवार एकादशी तिथि को रात 10:08 से 12:46 तक अनुराधा नक्षत्र में गाड़ी खरीदने का शुभ मुहूर्त है.

Also Read: Tata Harrier Facelift की डिलीवरी का इंतजार खत्म! टाटा मोटर्स ने घटाई वेटिंग पीरियड

  • 14 जनवरी 2024 : दिन रविवार चतुर्थी को सुबह 07:15 से 07: 59 तक धनिष्ठा नक्षत्र में गाड़ी खरीदने का शुभ मुहूर्त है.

  • 15 जनवरी 2024 : दिन सोमवार पंचमी तिथि को सुबह 07:15 से 08:07 तक पूर्व भाद्रपद और शतभिषा नक्षत्र में गाड़ी खरीदने का शुभ मुहूर्त है.

  • 17 जनवरी 2024: दिन बुधवार अष्टमी तिथि को रात 10:06 से 18 जनवरी की सुबह 03:33 तक रेवती नक्षत्र में गाड़ी खरीदने का शुभ मुहूर्त है.

Also Read: Car Driving Tips: फॉगी वेदर में सावधानी से चलाएं गाड़ी, इन नियमों का रखें ख्याल

  • 21 जनवरी 2024: दिन रविवार एकादशी तिथि को सुबह 07:14 से शाम 07:26 तक रोहिणी नक्षत्र में गाड़ी खरीदने का शुभ मुहूर्त है.

  • 22 जनवरी 2024: दिन सोमवार त्रयोदशी तिथि को शाम 07:51 से 23 जनवरी की शाम 04:58 तक मृगशिरा नक्षत्र में गाड़ी खरीदने का शुभ मुहूर्त है.

  • 24 जनवरी 2024: दिन बुधवार पूर्णिमा तिथि को रात 09:49 से 25 जनवरी की सुबह 07:13 तक पुनर्वसु नक्षत्र में गाड़ी खरीदने का शुभ मुहूर्त है.

Also Read: रतन टाटा का मिडिल क्लास को सस्ती Electric car का तोहफा! फुल चार्ज होने पर 500km रेंज

  • 25 जनवरी 2024: दिन गुरुवार पूर्णिमा मिश्रित प्रतिपदा तिथि को सुबह 07:13 से 26 जनवरी सुबह 07:12 तक पुनर्वसु और पुष्य नक्षत्र में गाड़ी खरीदने का शुभ मुहूर्त है.

  • 26 जनवरी 2024: दिन शुक्रवार प्रतिपदा तिथि की सुबह 07:12 से 10:28 तक पुष्य नक्षत्र में गाड़ी खरीदने का शुभ मुहूर्त है.

  • 31 जनवरी 2024: दिन बुधवार पंचमी मिश्रित षष्ठी तिथि की सुबह 07:10 से 1 फरवरी की सुबह 07:10 तक हस्त और चित्रा नक्षत्र में गाड़ी खरीदने का शुभ मुहूर्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें