10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NightWare: डरावने सपनों से छुटकारा दिलाएगा यह नया ऐप

FDA NightWare Apple Watch: अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने एक नयी डिवाइस की मार्केटिंग को मंजूरी दी है, जो ऐपल वॉच का उपयोग कर नींद में होने वाली समस्याओं को कम करने में मदद करेगा. एफडीए ने कहा, डिवाइस का निर्माण 22 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों को ध्यान में रखकर किया गया है, जो नींद के दौरान डरावना सपना देखने से संबंधित समस्याओं का सामना करते हैं.

FDA NightWare Apple Watch: अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने एक नयी डिवाइस की मार्केटिंग को मंजूरी दी है, जो ऐपल वॉच का उपयोग कर नींद में होने वाली समस्याओं को कम करने में मदद करेगा.

एफडीए ने कहा, डिवाइस का निर्माण 22 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों को ध्यान में रखकर किया गया है, जो नींद के दौरान डरावना सपना देखने से संबंधित समस्याओं का सामना करते हैं.

दरअसल, ऐपल ने एक नयी टेक्नोलॉजी तैयार की है, जिसे अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने हरी झंडी दे दी है. इस ऐप का नाम नाइटवेयर (Nightware) है जिसे ऐपल वॉच में काम करने के लिए बनाया गया है. ऐसे में अगर आपको डरावने सपने आते हैं और आप इन्हें रोकने के लिए बहुत से इंतजाम करके भी थक चुके हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है.

Also Read: Schooltime मोड के साथ लॉन्च हुई किफायती Apple Watch SE

Nightware ऐप कैसे काम करता है?

यह ऐप सोते समय आपके हर्ट रेट को मॉनीटर करती है और फिर उसे एनालाइज करके एक रिपोर्ट तैयार करती है. नाइटवेयर ऐप इकट्ठा किये गए सारे डेटा के आधार पर यूजर के लिए एक यूनिक स्लीप प्रोफाइल क्रिएट कर देती है.

इसके बाद हर्ट रेट और बॉडी मूवमेंट के आधार पर ऐपल वॉच को यह पता चल जाता है कि यूजर सपना देख रहा है तो यह वॉच वाइब्रेशन से अलर्ट देती है, जिससे सपना टूट जाता है. लेकिन इसका उपयोग करने के लिए सोते समय आपको ऐपल वॉच पहननी जरूरी है. FDA ने कहा है कि नाइटवेयर को सिर्फ प्रेसक्रिप्शन पर ही उपलब्ध कराया जाएगा.

Also Read: Apple One सर्विस भारत में लॉन्च, जानिए सब्सक्रिप्शन और साइनअप का पूरा प्रॉसेस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें