23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTO : टीवीएस ने 2.43 लाख रुपये वाली स्टाइलिश अपाचे आरटीआर 310 को किया लॉन्च, जानें 5 बड़ी बातें

अपाचे आरटीआर 310 के सबसे बड़े स्टैंड-आउट एलीमेंट्स में से एक है. इसे एक नेकेड स्ट्रीटफाइटर मोटरसाइकिल के रूप में डिजाइन किया गया है. फ्रंट में हीट सिंक के साथ एक स्प्लिट एलईडी हेडलैंप, श्राउड और थीन रियर सेक्शन के साथ एक मस्कुलर फ्यूल टैंक है.

नई दिल्ली : भारत में दोपहिया वाहनों की बिक्री करने वाली टीवीएस मोटर कंपनी ने आखिरकार बहुप्रतीक्षित अपाचे आरटीआर 310 को भारत के बाजार में लॉन्च कर दिया है. हालांकि, कंपनी की ओर से टीजर जारी किए जाने के बाद से ही इस मोटरसाइकिल को लेकर काफी हलचल पैदा हो गई थी. फाइनली कंपनी ने शनिवार को करीब 2.43 लाख रुपये में स्टाइलिश मोटरसाइकिल अपाचे आरटीआर 310 को भारत के यूथ के लिए लॉन्च कर दिया है. आइए, जानते हैं इससे जुड़ी पांच बड़ी बातें…

टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 : डिजाइन
Undefined
Photo : टीवीएस ने 2. 43 लाख रुपये वाली स्टाइलिश अपाचे आरटीआर 310 को किया लॉन्च, जानें 5 बड़ी बातें 6

इसके डिजाइन की बात करें, तो अपाचे आरटीआर 310 के सबसे बड़े स्टैंड-आउट एलीमेंट्स में से एक है. इसे एक नेकेड स्ट्रीटफाइटर मोटरसाइकिल के रूप में डिजाइन किया गया है. फ्रंट में हीट सिंक के साथ एक स्प्लिट एलईडी हेडलैंप, श्राउड और थीन रियर सेक्शन के साथ एक मस्कुलर फ्यूल टैंक है.

टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 : बीटीओ किट
Undefined
Photo : टीवीएस ने 2. 43 लाख रुपये वाली स्टाइलिश अपाचे आरटीआर 310 को किया लॉन्च, जानें 5 बड़ी बातें 7

टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 के साथ दो बीटीओ या बिल्ट टू ऑर्डर किट पेश कर रहा है. इसमें एक डायनामिक किट और एक डायनामिक प्रो किट है. डायनामिक किट में पूरी तरह से एडजस्टेबल सस्पेंशन, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ब्रास-कोटेड चेन शामिल है. डायनेमिक प्रो किट में रेस ट्यून्ड डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और क्लाइमेट कंट्रोल सीट शामिल है. आरटी-डीएससी एक 6डी आईएमयू है जो कॉर्नरिंग एबीएस, कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग क्रूज़ कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, स्लोप-डिपेंडेंट कंट्रोल और रियर लिफ्ट-ऑफ कंट्रोल को सक्षम बनाता है.

टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 : इंजन
Undefined
Photo : टीवीएस ने 2. 43 लाख रुपये वाली स्टाइलिश अपाचे आरटीआर 310 को किया लॉन्च, जानें 5 बड़ी बातें 8

अपाचे आरटीआर 310 पर मुख्य ट्रेलिस फ्रेम आरआर 310 के साथ साझा किया गया है. हालांकि, उप-फ़्रेम अलग है. इंजन भी वही 312.2 सीसी इंजन है, जिसमें रिवर्स इंक्लाइन डीओएचसी कॉन्फ़िगरेशन है. यह 9,700 आरपीएम पर 35.11 बीएचपी और 6,650 आरपीएम पर 28.7 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट देता है. ऑन ड्यूटी गियरबॉक्स स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड यूनिट है.

टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 : फीचर्स
Undefined
Photo : टीवीएस ने 2. 43 लाख रुपये वाली स्टाइलिश अपाचे आरटीआर 310 को किया लॉन्च, जानें 5 बड़ी बातें 9

फीचर्स के मामले में टीवीएस सबसे आगे निकल गया है. अपाचे आरटीआर 310 एक नई 5-इंच क्षैतिज रूप से माउंटेड टीएफटी स्क्रीन के साथ आता है, जो टेलीफोनी, म्यूजिक कंट्रोल, गोप्रो कंट्रोल, स्मार्ट हेलमेट कनेक्टिविटी, वॉयस असिस्ट, रेस टेलीमेट्री, व्हाट्स3वर्ड्स के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, डिजी डॉक्स और क्रैश अलर्ट के साथ आता है. इसमें डायनामिक एलईडी हेडलैंप, डायनामिक ब्रेक लैंप, ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी, बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर, क्रूज़ कंट्रोल और राइडिंग मोड हैं.

टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 : कीमत और बुकिंग
Undefined
Photo : टीवीएस ने 2. 43 लाख रुपये वाली स्टाइलिश अपाचे आरटीआर 310 को किया लॉन्च, जानें 5 बड़ी बातें 10

अपाचे आरटीआर 310 की कीमत 2.43 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है. आप 3,100 रुपये की टोकन मनी के भुगतान पर बुकिंग पहले से ही खुली है. डायनामिक किट की कीमत 18,000 रुपये है, जबकि डायनामिक प्रो किट की कीमत 22,000 रुपये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें