13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

2 सौ दिन बाद धरती पर लौटे 4 अंतरिक्ष यात्री, जानें क्यों डायपर पहनकर करनी पड़ी 8 घंटों की यात्रा

दो सौ दिन अंतरिक्ष केंद्र में बिताने के बाद चार अंतरिक्ष यात्री धरती पर सकुशल वापस आ गये हैं. चारों स्पेसएक्स कैप्सूल से धरती पर उतरे. अंतरिक्ष यात्रियों का कैप्सूल सोमवार देर रात फ्लोरिडा के पेन्साकोला तट पर स्थित मेक्सिको की खाड़ी में उतरा.

दो सौ दिन अंतरिक्ष केंद्र में बिताने के बाद चार अंतरिक्ष यात्री धरती पर सकुशल वापस आ गये हैं. चारों स्पेसएक्स कैप्सूल से धरती पर उतरे. अंतरिक्ष यात्रियों का कैप्सूल सोमवार देर रात फ्लोरिडा के पेन्साकोला तट पर स्थित मेक्सिको की खाड़ी में उतरा. जो जानकारी मिला है उसके मुताबिक, जानकारी के मुताबिक, चारों सदस्य अंतरिक्ष स्टेशन छोड़ने के 8 घंटे बाद पृथ्वी पर वापस लौट आए.  

ये चार अंतरिक्ष यात्री लौटे वापसः गौरतलब है कि, अंतरिक्ष यात्री शेन किमबरॉ, मेगन मैकआर्थर, जापान के अकिहितो होशिदे और फ्रांस के थॉमस पेस्कवेट सोमवार देर रात धरती पर वापस लौटे. बता दें, अंतरिक्ष केंद्र से नासा के अंतरिक्ष यात्री मार्क वेंदे हेइ ने अपने साथी अंतरिक्ष यात्रियों को विदाई दी और मैकआर्थर से कहा, ‘‘मैं पास के मॉड्यूल से आपके ठहाकों की आवाज सुनने की कमी महसूस करूंगा.”

खराब मौसम के कारण हुई देरीः जिससे उनके स्थान पर चार अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के बुधवार रात तक स्पेसएक्स से अंतरिक्ष केंद्र के लिए रवाना होने का मार्ग प्रशस्त हो गया है. इन चारों अंतरिक्ष यात्रियों को पहले ही रवाना करना था लेकिन खराब मौसम और एक अंतरिक्ष यात्री की अज्ञात चिकित्सा स्थिति के कारण इसमें देरी हुई.

इन चारों अंतरिक्ष यात्रियों के पृथ्वी पर लौटने की राह आसान नहीं रही. उनके कैप्सूल में शौचालय टूट गया था और उन्हें घर वापसी की आठ घंटे की यात्रा के दौरान डायपर पहनना पड़ा. इससे पहले अप्रैल में रवाना होने के तुरंत बाद मिशन कंट्रोल ने अंतरिक्ष में कचरे के एक टुकड़े के उनके कैप्सूल से टकराने को लेकर आगाह किया था लेकिन बाद में यह गलत चेतावनी निकली.

अंतरिक्ष केंद्र में जाने वाला अगला दल वहां छह महीने तक रहेगा. जापान के एक उद्योगपति और उनके निजी सहायक दिसंबर में रूस की अंतरिक्ष एजेंसी से रवाना होंगे. इसके बाद स्पेसएक्स से फरवरी में तीन कारोबारी अंतरिक्ष में जाएंगे.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel