27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dunki : राजकुमार हिरानी की Movie में Honda की बाइक पर SRK की देखें जबरदस्त एक्शन

शाहरुख खान जो कुछ भी करते हैं, वह खबर बन जाता है. दिलचस्पी तब और अधिक बढ़ जाती है, जब यह सुपरस्टार अपनी फिल्मों में किसी खास गाड़ियों का इस्तेमाल करता है. चाहे वह किसी ऑटोमेकर के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर अपनी फिल्म में उन गाड़ियों का इस्तेमाल करे या फिर उसके गाड़ियों के कलेक्शन में वह शामिल हो.

नई दिल्ली : बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान हमेशा कुछ न कुछ अलग करते ही रहते हैं. अभी हालिया रिलीज फिल्म ‘जवान’ (Jawan) में उन्होंने रोल्स रॉयस कलिनन ब्लैक बेज (Rolls Royce Cullinan Black Beige) पर सफर करके कार प्रेमियों में इस कार को पॉपुलर कर दिया. इस फिल्म के बाद उनकी अगली फिल्म ‘डंगी’ (Dunki) भी जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में भी शाहरुख खान ने एक गाना मोटरसाइकिल पर शूट किया है. क्या आप जानना चाहेंगे कि उन्होंने इस गाने को किस मोटरसाइकिल पर शूट किया है. इसका क्लू आपको बता दें कि मोटरसाइकिल पर वाले गाने को उन्होंने पंजाब में शूट किया है और खास बात यह है कि गाने में मोटरसाइकिल पर तो शाहरुख खान ही नजर आएंगे, लेकिन असली शूट स्टंटमैन का है.

आपको बताते चलें कि बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान जो कुछ भी करते हैं, वह खबर बन जाता है और दिलचस्पी तब और अधिक बढ़ जाती है, जब यह सुपरस्टार अपनी फिल्मों में किसी खास प्रकार की गाड़ियों का इस्तेमाल करता है. चाहे वह किसी ऑटोमेकर के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर अपनी फिल्म में उन गाड़ियों का इस्तेमाल करे या फिर उसके गाड़ियों के कलेक्शन में वह शामिल हो. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि फिल्म ‘डंकी’ में इस एक्टर ने जिस मोटरसाइकिल पर सवार होकर गाना गया है, किस कंपनी की है और उसकी खासियत क्या है? तो फिर आइए, जानते हैं…

होंडा सीबी500एक्स पर गाना गाएंगे शाहरुख खान
Undefined
Dunki : राजकुमार हिरानी की movie में honda की बाइक पर srk की देखें जबरदस्त एक्शन 5

प्रिय, पाठकों! आपको बता दें कि बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म ‘डंकी’ में जिस मोटरसाइकिल पर गाना गा रहे हैं, वह मोटरसाइकिल जापान की वाहन निर्माता कंपनी होंडा की मोटरसाइकिल है. होंडा भारत में हीरो मोटोकॉर्प के साथ साझेदारी करके मोटरसाइकिल हीरो-होंडा बनाती थी, लेकिन इन दोनों कंपनियों के बीच समझौता टूट जाने के बाद हीरो मोटोकॉर्प और होंडा इंडिया अलग हो गए. इसके बाद हीरो अपनी मोटरसाइकिल ला रही और होंडा अपनी. फिल्म ‘डंकी’ में शाहरुख खान गाना गाने के लिए जापानी कंपनी होंडा की मोटरसाइकिल को पंसद किया और इस मोटरसाइकिल का नाम होंडा सीबी500एक्स (Honda CB500X) है.

होंडा की प्रीमियम एडवेंचर मोटरसाइकिल है सीबी500 एक्स
Undefined
Dunki : राजकुमार हिरानी की movie में honda की बाइक पर srk की देखें जबरदस्त एक्शन 6

होंडा की सबसे सुलभ प्रीमियम एडवेंचर मोटरसाइकिल सीबी 500 एक्स एक 500 सीसी एडवेंचर टूरर है और कंप्लीटली नॉक्ड डाउन (CKD) किट के रूप में भारत में आती है. बाइक दो रंग ग्रांड प्रिक्स रेड और मैट गनपाउडर ब्लैक मेटालिक में उपलब्ध है.

होंडा की सीबी 500 एक्स को दक्षिण अफ्रीका में किया गया डिजाइन
Undefined
Dunki : राजकुमार हिरानी की movie में honda की बाइक पर srk की देखें जबरदस्त एक्शन 7

होंडा सीबी 500 एक्स एडवेंचर टूरर का डिज़ाइन होंडा अफ़्रीका ट्विन से लिया गया है, जिसमें ऊबड़-खाबड़ लाइनें और आक्रामक रुख है. इसमें फुल-एलईडी लाइटिंग, 181 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस, एक असिस्ट और स्लिपर क्लच और बहुत कुछ है.

होंडा की सीबी 500 एक्स का इंजन
Undefined
Dunki : राजकुमार हिरानी की movie में honda की बाइक पर srk की देखें जबरदस्त एक्शन 8

होंडा सीबी 500 एक्स 471 सीसी, 8-वाल्व, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन द्वारा संचालित है जो 8,500 आरपीएम पर 47 बीएचपी और 6,500 आरपीएम पर 43.2 एनएम के लिए ट्यून किया गया है. सस्पेंशन कर्तव्यों को लॉन्ग-स्ट्रोक 41 मिमी फोर्क्स और 9-स्टेज स्प्रिंग प्रीलोड एडजस्टमेंट के साथ होंडा प्रो-लिंक रियर सस्पेंशन द्वारा नियंत्रित किया जाता है. अन्य मैकेनिकल बिट्स में 19-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर कॉम्बिनेशन, डुअल डिस्क ब्रेक और डुअल-चैनल एबीएस के साथ मल्टी-स्पोक कास्ट एल्यूमीनियम व्हील शामिल हैं. सेफ्टी फीचर के तौर पर बाइक में इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल (ईएसएस) भी मिलता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें