Force Urbania Review: अगर आपको भी फैमिली पिकनिक के लिए दो से तीन गाड़ियों को बुक करना पड़ता हैं. तो अब टेंशन की कोई बात नही है. क्योंकि फ़ोर्स मोटर ने खास आपके लिए डिजाइन किया है अर्बनिया को. इससे ना सिर्फ आप अतिरिक्त गाड़ियों के किराये से बच सकतें है बल्कि आप इसे भारे में भी लगा कर अच्छा कमाई कर सकते हैं. तो आइये जानते हैं कितनी जबरदस्त इसकी फीचर्स और परफॉरमेंस है.
इंजन एंड परफॉरमेंस
फ़ोर्स ने अर्बनिया के वैरिएंट्स को 30 लाख 51 हजार से लेकर 37 लाख 21 हजार रुपये तक के एक्स शोरूम प्राइस में लायी है. जिसमें अनलिमिटेड फीचर्स दिये गए है. आज आप जानेगें फ़ोर्स अर्बनिया के टॉप सेल्लिंग मॉडल 3615 WB 13 सीटर के बारे में. जिसकी एक्स शोरूम प्राइस है 34 लाख 36 हजार रुपये. सबसे पहले एक नज़र इसके इंजन पर डालते हैं जो FM2.6 CR ED है.

इसकी अधिकतम पावर 115 Bhp की है जो 350 Nm का टार्क प्रोड्यूस करता है. 2596 cc की इंजन डिस्प्लेसमेंट के साथ इसमें 4 सिलेंडर दिया गया है. डीजल इंजन के साथ इसकी 70 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी है. अर्बनिया 11 kmpl का माइलेज देती है और ये 5 फॉरवर्ड और 1 रिवर्स मैन्यूअल गियर ट्रांसमिशन बॉक्स के साथ आती है. फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिया गया है जो इसके 80 kmph की टॉप स्पीड कंट्रोल करता है.
यह भी पढ़ें: Kia Syros Full Review: 9 लाख रुपए के एसयूवी में हैं इतने फीचर्स, परफॉरमेंस भी दमदार
फीचर्स एंड सेफ्टी
फ़ोर्स अर्बनिया में लीफ स्प्रिंग सस्पेंशन फ्रंट और रियर में लगाये गये हैं. 3615 mm के व्हीलबेस के साथ इसकी हाइट 2550 mm की है. जो आपको घर जैसा ही फीलिंग्स देती है. पैसेंजर्स और ड्राइवर सेफ्टी के लिये एयर बैग के साथ एबीएस दिया गया है. आपके सफर में मनोरंजन का कोई कमी ना रह जाये इसलिये फ़ोर्स ने इसमें प्री इंस्टॉल्ड स्पीकर और ब्लूटूथ के साथ म्यूजिक सिस्टम दिया है. लंबी गाड़ी होने के बावजूद इसमें पैसेंजर्स के कम्फर्ट का खास ख्याल रखा गया है.

डीआरएल के साथ इसमें हलोजन हेडलाइट दिया गया है. जो इसकी खूबसूरती को बढ़ता है. फ़ोर्स अर्बनिया दो आकर्षक वाइट और ग्रे कलर में आती है. इसके बड़े विंडोज ग्लास से बाहरी नज़रों को देखने में बहुत सुकून महसूस होता है. अब बात करते है इसके फ़ीचर्स की तो पैसेंजर्स के लिए रियर एसी औऱ हीटर वेंट्स, रियर रीडिंग लैम्प्स, यूएसबी मोबाइल चार्जिंग पोर्ट दिये गये हैं. इस लंबी गाड़ी को पार्क करने में ड्राइवर को ज्यादा परेशानी न हो इसलिये रियर पार्किंग सेंसर भी इसमें मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें: TATA की 10 लाख रुपये से कम कीमत में आने वाली 5 बेस्ट कारें।