23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mitron और Remove China Apps की Play Store से छुट्टी

Google Play Store, Remove China Apps, Mitron, tiktok, boycott chinese products, Uninstall: गूगल प्ले स्टोर पर पिछले कुछ दिनों से दो ऐप्स काफी छाये हुए थे, एक- रिमूव चाइना ऐप्स (Remove China Apps) और दूसरा- मित्रों ऐप (Mitron App). इन दोनों ऐप्स को गूगल ने अपने प्ले स्टोर से हटा दिया है.

Google Play Store, Remove China Apps, Mitron App, Uninstall: गूगल प्ले स्टोर पर पिछले कुछ दिनों से दो ऐप्स काफी छाये हुए थे, एक था- रिमूव चाइना ऐप्स (Remove China Apps) और दूसरा था- मित्रों ऐप (Mitron App). इन दोनों ऐप्स को गूगल ने अपने प्ले स्टोर से हटा दिया है.

जहां Remove China Apps यूजर के स्मार्टफोन में मौजूद चाइनीज ऐप्स को ढूंढकर उसे अनइंस्टॉल करने में मदद करता था, वहीं Mitron ऐप को चीन के शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म टिकटॉक का देसी संस्करण के तौर पर पेश किया गया था.

Also Read: Remove China Apps: स्मार्टफोन से चाइनीज ऐप्स की छुट्टी करनेवाला यह ऐप चर्चा में क्यों है?

लॉन्च के कुछ ही दिनों के अंदर इन दोनों ऐप्स को लाखों डाउनलोड्स और बढ़िया रिव्यूज मिल गए थे, ऐसे में गूगल का यह कदम हैरान करनेवाला है. गूगल ने अपने प्ले स्टोर से इस ऐप को हटाने की वजह का खुलासा किया है. गूगल का कहना है कि इस ऐप में सुरक्षा संबंधी कई खामियां हैं, जिसकी वजह से उसको ये कदम उठाना पड़ा है.

बता दें कि देश में उमड़ रही चीन-विरोधी भावनाओं का सीधा फायदा इस ऐप ने उठाया. लेकिन, अब इसे हटा दिया गया है. हालांकि, जिन यूजर्स के फोन में यह ऐप पहले से डाउनलोड है, वहां काम करता रहेगा. गौरतलब यह है कि एक दिन में गूगल प्ले स्टोर से दो पॉपुलर ऐप रिमूव किये गए हैं.

Also Read: भारत-चीन तनाव से ‘मित्रों’ को फायदा, टिकटॉक छोड़ने वाले ज्यादातर कर रहे इसे डाउनलोड

बताते चलें कि भारत और चीन के बीच चल रहे विवादों की वजह से लोग चाइनीज ऐप के इस्तेमाल के खिलाफ हो गए हैं. यही नहीं, एक सर्व के मुताबिक 67 प्रतिशत भारतीयों ने कोरोनावायरस के प्रसार के लिए चीन को दोषी ठहराया है. इन विवादों की वजह से कई भारतीय अब चीनी प्रोडक्ट्स के दूसरे ऑप्शंस तलाशने लगे हैं.

Also Read: Best Smartphones Not Made In China: चाइनीज फोन नहीं खरीदना, तो ये हैं बेस्ट ऑप्शंस

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें