13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Reliance Jio 4G के बाद अब कर रही 5G की तैयारी, जानें पूरी बात

Reliance Jio 5G Technology: रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने 5G की अपनी तकनीक के ट्रायल के लिए केंद्र सरकार से इजाजत मांगी है.

Reliance Jio 5G Technology: रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने 5G की अपनी तकनीक के ट्रायल के लिए केंद्र सरकार से इजाजत मांगी है. ऐसा करने वाली रिलायंस देश की पहली कंपनी बन गई है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर 5जी तकनीक का ट्रायल रन सफल रहता है, तो जियो 5जी के उपकरणों की तकनीक के डिजाइन को थर्ड पार्टी के जरिये मैन्युफैक्चरर्स के लिए आउटसोर्स किया जा सकेगा.

रिलायंस जियो ने इंटरनेट की स्पीड को बढ़ाने और बेहतर सुविधा देने के लक्ष्य को लेकर 5G टेक्नोलॉजी को खुद ही विकसित कर लिया है. जियो ने दावा किया है कि 5G टेक्नोलॉजी को लेकर उसने किसी की मदद नहीं ली है और इसे खुद ही पूरी तरह से तैयार किया है.

बताते चलें कि भले ही जियो ने 5G तकनीक को विकसित कर लिया है लेकिन परीक्षण सफल रहने के बाद 5G उपकरणों का डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग का काम दूसरी कंपनियों को दिया जा सकता है.

इसके लिए जियो आने वाले समय में सैमसंग, हुवावेई, नोकिया और एरिक्सन जैसी कंपनियों की मदद लेगी. फिलहाल सैमसंग जियो के 4G इंस्ट्रूमेंट्स की आपूर्ति कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें