30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

नये अवतार में लॉन्च हुआ Redmi A2+ स्मार्टफोन, अब मिलेंगे ये कमाल के स्पेक्स, कीमत 10 हजार रुपये से कम

Redmi A2+ Launched in New Avatar: रेडमी ने अपने A2+ स्मार्टफोन को नये अवतार में लॉन्च कर दिया है. अब इस स्मार्टफोन में आपको कई नये फीचर्स और स्पेक्स देखने को मिलने वाले हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है.

पॉपुलर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रेडमी के स्मार्टफोन्स भारत में काफी पसंद किए जाते हैं. इनके स्मार्टफोन्स में आपको कीमत के हिसाब से जबरदस्त स्पेक्स देखने को मिल जाते हैं. रेडमी के पास अपने ग्राहकों के लिए बजट सेगमेंट से लेकर प्रीमियम सेगमेंट के स्मार्टफोन मौजूद हैं. आप इनमें से अपने जरूरत और बजट के हिसाब से कोई सा भी ऑप्शन चुन सकते हैं. हाल ही में कंपनी ने अपने एंट्री लेवल स्मार्टफोन्स की केटेगरी का विस्तार करते हुए Redmi A2+ को एक नये रैम ऑप्शन और स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को इसी साल मार्च के महीने में A2 क नाम से लॉन्च किया था। जिस समय इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया उस समय इसे 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया था. लेकिन, अब जिस वेरियंट को कंपनी ने पेश किया है उसमें आपको 128GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है. इस स्मार्टफोन की खास बात यह भी है कि इसकी कीमत 10 हजार रुपये से कम रखी गई है. चलिए इस स्मार्टफोन के कीमत और फीचर्स से जुड़ी सभी बातों को विस्तार से जानते हैं.

Redmi A2+ Specifications

अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में पता होना बेहद ही जरूरी है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन में एक बाद  6.52 इंच का LCD डिस्प्ले दिया है. यह डिस्प्ले 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. बेहतर परफॉरमेंस के लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन में Mediatek Helio G36 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. कीमत के हिसाब से यह एक अच्छा चिपसेट है और आपके रोजमर्रा के सभी टास्क आसानी से हैन्डल कर सकता है. स्टोरेज ऑप्शन पर नजर डालें तो इसमें आपको 4GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट देखने को मिल जाता है. अगर आप नहीं जानते तो बता दें कंपनी ने इस स्मार्टफोन में मेमोरी फ्यूज़न टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है जिसकी मदद से आप रैम को 3GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं. आज के समय में लगभग सभी स्मार्टफोन्स में आपको यह टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाती है. सामने आई जानकारी के मुताबिक यह स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स android 13 के साथ आता है और MIUI ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ काम करता है.

Redmi A2+ Camera and Battery

अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो बता दें कंपनी ने इस स्मार्टफोन क रियर में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसका मुख्य कैमरा 8 मेगापिक्सल का है और वहीं, सेल्फ़ी और विडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का शूटर दिया गया है. स्मार्टफोन लंबे समय तक चले इसके लिए कंपनी ने इसमें 5000mAh की बैटरी दी है. कंपनी की माने तो यह स्मार्टफोन सिंगल चार्ज में 32 दिनों का स्टैंडबाय बैकअप दे सकता है.भारत में इस दिन लॉन्च होगा.

Also Read: भारत में इस दिन लॉन्च होगा Infinix Zero 30 5G स्मार्टफोन, जानें परफॉरमेंस के मामले में कैसा होगा यह बीस्ट
Redmi A2+ Price 

अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो बता दें इसके 4GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले मॉडल को mi.com से 8,499 रुपये में खरीद सकते हैं. केवल यहीं नहीं, आप अगर चाहें तो इस स्मार्टफोन को Amazon इंडिया और शाओमी की रीटेल पार्टनर स्टोर से भी खरीद सकते हैं. अगर आप इस स्मार्टफोन को और भी कम कीमत पर खरीदना चाहते हैं तो बता दें लॉन्च ऑफर के तहत इसे 7,999 रुपये में सेल के लिए लिस्टेड किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें