13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jio 4G डाउनलोड स्पीड में Top पर, अपलोड में Vodafone अव्वल, जानिए स्पीड

Jio, Airtel, Vodafone Idea, Fastest Network : रिलायंस जियो (Reliance Jio) एक बार फिर औसत 4जी डाउनलोड स्पीड (average 4G download speed) में अव्वल साबित हुई है. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI, ट्राई) के सितंबर माह के आंकड़ों के मुताबिक, जियो (Jio) की औसत डाउनलोड स्पीड 19.3 मेगाबिट प्रति सेकंड (mbps, एमबीपीएस) मापी गई.

Jio, Airtel, Vodafone Idea, Fastest Network : रिलायंस जियो (Reliance Jio) एक बार फिर औसत 4जी डाउनलोड स्पीड (average 4G download speed) में अव्वल साबित हुई है. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI, ट्राई) के सितंबर माह के आंकड़ों के मुताबिक, जियो (Jio) की औसत डाउनलोड स्पीड 19.3 मेगाबिट प्रति सेकंड (mbps, एमबीपीएस) मापी गई.

डाउनलोड स्पीड के मामले में 8.6 एमबीपीएस के साथ आइडिया सेल्युलर नेटवर्क (अब वोडाफोन आइडिया) दूसरे स्थान पर है. ट्राई के 10 अक्टूबर को अद्यतन आंकड़ों के अनुसार वोडाफोन की डाउनलोड स्पीड 7.9 एमबीपीएस तथा भारती एयरटेल की 7.5 एमबीपीएस दर्ज की गई.

हालांकि, वोडाफोन और आइडिया के मोबाइल कारोबार का विलय हो चुका है, लेकिन ट्राई ने उनके प्रदर्शन का आकलन अलग-अलग किया है. दोनों कंपनियों के नेटवर्क का एकीकरण अभी चल रहा है. इस रिपोर्ट से पहले पिछले महीने निजी कंपनी ने ओपनसिग्नल ने 49 शहरों के आधार पर एक अध्ययन जारी किया था जिसमें भारती एयरटेल को सबसे अधिक डाउनस्पीड वाली कंपनी घोषित किया गया था.

Also Read: Jio vs Airtel vs VI : 3GB डेली डेटा वाले ये प्लान्स हैं सबसे किफायती, आपके लिए कौन-सा रहेगा बेस्ट?

ट्राई द्वारा औसत गति की गणना माईस्पीड एप्लिकेशन की सहायता से तत्काल आधार पर जुटाये गए आंकड़ों से की जाती है. ट्राई के आंकड़ों के अनुसार, सभी निजी दूरसंचार ऑपरेटरों की औसत गति अगस्त की तुलना में सितंबर में बढ़ी है.

रिलायंस जियो नेटवर्क की डाउनलोड स्पीड सितंबर में 21 प्रतिशत बढ़कर 19.3 एमबीपीएस रही है. यह अगस्त के मुकाबले 3.4 एमबीपीएस अधिक है. अगस्त में रिलायंस जियो की 4जी डाउनलोड स्पीड 15.9 एमबीपीएस थी.

ट्राई के अनुसार सितंबर में भारती एयरटेल के प्रदर्शन में भी सुधार हुआ है. एयरटेल के नेटवर्क पर डाउनलोड स्पीड सात प्रतिशत के सुधार के साथ 7.0 एमबीपीएस के मुकाबले सितंबर में 7.5 एमबीपीएस रही है. वोडाफोन और आइडिया के नेटवर्क पर डाउनस्पीड में 1-3 प्रतिशत का सुधार हुआ है.

डाउनलोड स्पीड से विभिन्न ऐप से सामग्री को डाउनलोड किया जा सकता है. वहीं अपलोड स्पीड से फोटो और वीडियो को साझा किया जा सकता है. अपलोड स्पीड के मामले में वोडाफोन 6.5 एमबीपीएस के साथ सबसे आगे रही है. आइडिया की औसत अपलोड स्पीड 6.4 एमबीपीएस, भारती एयरटेल और जियो नेटवर्क दोनों की 3.5 एमबीपीएस रही है.

Also Read: 5G ट्रायल को लेकर Voda Idea का भारत के लिए यह है प्लान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें