22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

अब 10 हजार रुपये में OLA का ये दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर घर ले जायें। जानें EMI के बारे में

Ola S1 X on Low Down Payment: ओला ने खास आपके लिये लाया है 108 km के रोड रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर. जिसे आप 101 km/h के टॉप स्पीड के साथ आराम से चला सकतें हैं. जानिये इसके EMI के बारे में.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Ola S1 X on Low Down Payment: ओला ने खास आपके लिये लाया है 108 km के रोड रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर. जिसे आप 101 km/h के टॉप स्पीड के साथ आराम से चला सकतें हैं. जानिये इसके EMI के बारे में.

Ola S1 X on Low Down Payment: अगर आप भी अपने बाइक में बार-बार मंहगी पेट्रोल को भरवाकर परेशान हो गये है. तो अब घबराने की कोई बात नही है. ओला ने खास आपके लिए लाया है ओला S1 X मॉडल जो लंबी दूरी को तय करने के साथ-साथ कॉमफर्टेबल राइड एक्सपेरिएंस देता है. ये स्कूटर ना सिर्फ शहर के लिए बल्कि गांव के रास्तों में भी अपना अच्छा प्रदर्शन देता है.

यह भी पढ़ें: EVs Without DL: किन 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को बिना लाइसेंस के चला सकतें हैं?

Ola S1 X के बारे में जानें

ओला ने 2 Kwh की बैटरी कैपेसिटी वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर लाया है. जिसे आप 6 घंटे की सिंगल चार्ज में 108 km तक चला सकतें हैं. इसे 5.5 Kw का Mid Drive IPM मोटर के साथ जोड़ा गया है. इसके फ्रंट व्हील में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है. फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, लो बैटरी अलर्ट, कॉल्स एंड मैसेजिंग और नेविगेशन असिस्ट जैसे फीर्चस मिल जाते है. इसके साथ ओला आपको बाइक एक्सचेंज ऑफर भी देता है जिसमें आप अपने पुराने बाइक को बदलकर ओला का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ले सकतें है.

कितने की आयेगी EMI

देश की राजधानी दिल्ली में Ola S1 X की एक्स शोरूम कीमत 74 हजार 999 रुपये है और ऑन रोड प्राइस 79 हजार 610 रुपये. जिसमें अगर आप 10 हजार की डाउन पेमेंट करते हैं तो ऑन रोड प्राइस पर इसका कीमत 69 हजार 610 रुपये होते हैं. हमारा लोन अमाउंट 69 हजार 610 रुपये होता है. जिस पर साधारण 10% इंटरेस्ट रेट की दर से अगर आप इस स्कूटर पर लोन लेते हैं तो 3 साल के लिये इस स्कूटर का 2 हजार 246 रुपये हर महीने का ईएमआई आ सकता है.

यह भी पढ़ें Top 5 Electric Scooters: भारत के नये टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर, ज्यादा रोड रेंज क्षमता और कम चार्जिंग टाइम के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel