22.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Good News: दमदार इंजन और एडवांस्ड फीचर संग Yamaha RX100 की जल्द वापसी

Yamaha RX100: दशकों तक राज करने वाली यामाहा की यह मोटरसाइकिल एक बार फिर नए अवतार में आने को तैयार है. यामाहा इस मॉडल को 225.9 सीसी इंजन के साथ लाने जा रही है.

Yamaha RX100: साल 1980 के दशक में भारत में पदार्पण करने वाली यामाहा आरएक्स 100 बाइक (Yamaha RX100) के दीवानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. दशकों तक राज करने वाली यामाहा की यह मोटरसाइकिल एक बार फिर नए अवतार में आने को तैयार है. खबर है कि जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामाहा भारत में इस पॉपुलर मोटरसाइकिल को 225.9 सीसी इंजन के साथ लॉन्च करने जा रही है. सबसे बड़ी बात यह है कि भारत में इसका प्रोडक्शन बंद होने के दशकों बाद भी यामाहा की यह पॉपुलर बाइक अब भी लोगों को मंत्रमुग्ध कर रही है. जापानी कंपनी ने मार्च 1996 में इसका उत्पादन बंद कर दिया था.

भारत में जल्द वापसी करेगी Yamaha RX100

पॉपुलर Yamaha RX100 भारत में वापसी के लिए तैयार है. इस खबर से इसके फैंस का उत्साह एक बार फिर बढ़ गया है. हालांकि, लोकप्रिय आरएक्स नेमप्लेट की वापसी के बावजूद इसका नाम आरएक्स 100 से अलग हो सकता है. इसके अलावा, बीएस 6 फेज 2 उत्सर्जन मानदंडों को पूरा करने के लिए मोटरसाइकिल का रीवाइज्ड एडिशन पावरफुल 225.9 सीसी इंजन से लैस होगा, जो 20.1 बीएचपी का पावर आउटपुट और 19.93 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा.

Yamaha RX100 का इंजन

Yamaha RX100 न केवल अपने स्लिक और लाइवेट डिजाइन के लिए जानी जाती है, बल्कि यह अपनी साउंड और पावर के कारण भी लोकप्रिय थी. चार-स्ट्रोक मॉडल में उन मानदंडों को फिर से बनाने के लिए मोटरसाइकिल को न्यूनतम 200 सीसी के विस्थापन वाला इंजन प्राप्त करना होगा. इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए यामाहा एक बड़े इंजन के साथ मोटरसाइकिल के हाई परफॉर्मेंस वाले लेकिन लाइट मॉडल पर काम कर रही है, जो मोटरसाइकिल के अपने मूल 100 सीसी सेगमेंट से प्रस्थान का प्रतीक है. मूल आरएक्स 100 में 98.2 सीसी का इंजन दो-स्ट्रोक मोटर से पावर लेता है.

Yamaha RX100 की प्राइस

पॉपुलर आरएक्स 100 पर आधारित होने के कारण आगामी मॉडल में मूल मोटरसाइकिल से कुछ सिग्नेचर स्टाइलिंग एलीमेंट होंगे. मीडिया की रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि इसकी एक्स-शोरूम में कीमत 1.25 लाख रुपये से ​​1.50 लाख रुपये के बीच हो सकती है. हालांकि, यामाहा ने अभी तक इस बाइक के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सार्वजनिक नहीं किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें