17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Amazon quiz answers today 03 May 2020: आज 12 बजे से पहले दें इन पांच सवालों का जवाब और जीतें One Plus 7T Pro

Amazon quiz answers today May 03 2020: लॉकडाउन के दौरान अगर आपकी हाथ हो गई है खाली या घर बैठे हो रहे हैं बोर तो अमेजन क्विज (Amazon Quiz Contest) में लें भाग और पाएं मनोरंजन के साथ-साथ कमाई (Online Earning) का भी जरिया. आप यहां से दे सकते हैं अमेजन के सवालों का जवाब (Amazon quiz answers today) और जीत सकते हैं 50000 रुपये तक का इनाम. आपको बता दें कि प्रसिद्ध ऑनलाइन वेबसाइट अमेजन प्रतिदिन क्विज़ उत्तर कंपिटीशन के जरिये (Amazon quiz answers) पांच सवाल पूछती है.

Amazon quiz answers today May 03 2020: लॉकडाउन के दौरान अगर आपकी हाथ हो गई है खाली या घर बैठे हो रहे हैं बोर तो अमेजन क्विज (Amazon Quiz Contest) में लें भाग और पाएं मनोरंजन के साथ-साथ कमाई (Online Earning) का भी जरिया. आप यहां से दे सकते हैं अमेजन के सवालों का जवाब (Amazon quiz answers today) और जीत सकते हैं 50000 रुपये तक का इनाम. आपको बता दें कि प्रसिद्ध ऑनलाइन वेबसाइट अमेजन प्रतिदिन क्विज़ उत्तर कंपिटीशन के जरिये (Amazon quiz answers) पांच सवाल पूछती है.

कब और कितने प्रश्नों का देना होगा जवाब

आपको बता दें कि अमेजन आपसे पांच सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछ जाएंगे. यह क्विज प्रतिदिन सुबह 8.00 से शुरू हो जाता है, जिसका जवाब आपको दोपहर के 12 बजे तक देना होता है. कुल पांच प्रश्नों का सही उत्तर देने पर प्रतिभागी को अमेजन की ओर से आर्कषक इनाम दिया जाता है. अगर आप पांचों प्रश्नों का सही जवाब दे देते हैं तो महीने के अंतिम में विनर की घोषणा की जाती है और आपका प्राइज घर भेजवा दिया जाता है. यहां आप प्रश्नों का सही जवाब देकर प्रतिदिन 50000 रुपये तक के इनाम जीत सकते हैं. आज अमेजन प्राइज में आपको इनाम के तौर पर दिया जा रहा है.

कैसे खेलें क्विज?

अमेज़न पर क्विज खेलने के लिए सबसे पहले आपको अमेजन ऐप डाउनलोड करना होगा, उसके बाद उपर दिए हुए सर्च सेक्शन में आपको quiz लिखना होगा, इसके बाद आप “Fun Zone” में क्लिक करें. अब आप Amazon Play Time लिखे हुए बैनर में क्मिक करें. जिसमें टैप करते ही प्रश्नों की श्रृंखला खुल जाएगी अब आप यहां से अपने गेम की शुरूआत कर सकते हैं. एक-एक करके आपको पांच प्रश्न मिलेंगे. हर प्रश्नों में चार-चार ऑप्शन दिए होंगे, जिसमें से आपको किसी एक जवाब में क्लिक करना होगा.

प्रश्नों को अमेजन के ऐप से देखने के बाद आप उसे मिनीमाइज करके, हमारे वेबसाइट www.prabhatkhabar.com के टेक एंड ऑटो सेक्शन (https://www.prabhatkhabar.com/tech-and-auto) में क्लिक करें और यहां से जवाब पढ़ कर आप Amazon Quiz Contest का सही जवाब दे सकते हैं.

यदि आप अमेज़न क्विज़ में रुचि रखते हैं तो यहां से दें प्रतियोगिता के जवाब..

Due to decrease in the pollution level, which mountain range has recently become visible from Srinagar?

Answer- Pir Panjal

Which Indian automobile company has recently acquired the British bike-maker ‘Norton’?

Answer- TVS

Which YouTube channel is the most-subscribed-to, as of April, 2020?

Answer- T-Series

Complete the title of this book by Adam Higginbotham, ‘Midnight in ______: The Untold Story of the World’s Greatest Nuclear Disaster’

Answer- Chernobyl

Which company recently made the biggest foreign direct investment for a minority stake in India?

Answer- Facebook

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें