28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Realme 5, Realme 5 Pro लॉन्च, 4 कैमरों वाले स्मार्टफोन की ये खूबियां भी हैं खास

स्मार्टफोन बनानेवाली चीनी कंपनी ओप्पो (Oppo) के सब ब्रांड रियलमी (Realme) ने भारत में दो नये स्मार्टफोन्स रियलमी 5 (Realme 5) और रियलमी 5 प्रो (Realme 5 Pro) लॉन्च किया है. कंपनी का कहना है कि रियलमी 5 प्रो दुनिया का पहला 48 मेगापिक्सल क्वाड कैमरा यानी 4 कैमरे वाला स्मार्टफोन है. Realme 5 और […]

स्मार्टफोन बनानेवाली चीनी कंपनी ओप्पो (Oppo) के सब ब्रांड रियलमी (Realme) ने भारत में दो नये स्मार्टफोन्स रियलमी 5 (Realme 5) और रियलमी 5 प्रो (Realme 5 Pro) लॉन्च किया है.

कंपनी का कहना है कि रियलमी 5 प्रो दुनिया का पहला 48 मेगापिक्सल क्वाड कैमरा यानी 4 कैमरे वाला स्मार्टफोन है. Realme 5 और Realme 5 Pro स्मार्टफोन्स तीन वेरिएंट्स में पेश किये गए हैं.

Realme 5 Pro के फीचर्स

  • डिस्प्ले – 6.30 इंच
  • रिजॉल्यूशन – 1080
  • ओएस – एंड्रॉयड
  • प्रॉसेसर – क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 एआईई
  • फ्रंट कैमरा – 16 मेगापिक्सल
  • रियर कैमरा- (48+8+2+2) मेगापिक्सल
  • रैम – 4 जीबी
  • स्टोरेज – 64 जीबी
  • बैटरी क्षमता – 4035 एमएएच

Realme 5 Pro की कीमत

  • Realme 5 Pro 4GB+64GB – 13,999 रुपये
  • Realme 5 Pro 6GB+64GB – 14,999 रुपये
  • Realme 5 Pro 8GB+128GB – 16,999 रुपये

Realme 5 के फीचर्स

  • डिस्प्ले – 6.50 इंच
  • रिजॉल्यूशन – 720
  • ओएस – एंड्रॉयड
  • प्रोसेसर – क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 एआईई
  • फ्रंट कैमरा – 13 मेगापिक्सल
  • रियर कैमरा – 12+8+2+2 मेगापिक्सल
  • रैम – 3 जीबी
  • स्टोरेज – 32 जीबी
  • बैटरी क्षमता – 5000 एमएएच

Realme 5 की कीमत

  • Realme 5 3GB+32GB – 9,999 रुपये
  • Realme 5 4GB+64GB – 10,999 रुपये
  • Realme 5 4GB+128GB – 11,999 रुपये

Realme 5 की बिक्री 27 अगस्त से शुरू होगी, जबकि Realme 5 Pro की बिक्री 4 सितंबर से flipkart और realme.com पर शुरू होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें