14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

hyundai KONA इलेक्ट्रिक SUV भारत में लॉन्च, एक बार चार्ज करने पर चलाएं 450KM , जानिए कीमत

नयी दिल्लीः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की बात कही और ठीक उसके चार दिन बाद भारत में पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी कार लॉन्च हो गयी. वाहन निर्माता कंपनी हुंडयी मोटर्स (hyundai) ने मंगलवार को भारतीय बाजार में hyundaiKONAएसयूवी उतार दिया. इसकी शुरुआती कीमत 25.30 लाख रुपये है, जिसके […]

नयी दिल्लीः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की बात कही और ठीक उसके चार दिन बाद भारत में पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी कार लॉन्च हो गयी. वाहन निर्माता कंपनी हुंडयी मोटर्स (hyundai) ने मंगलवार को भारतीय बाजार में hyundaiKONAएसयूवी उतार दिया. इसकी शुरुआती कीमत 25.30 लाख रुपये है, जिसके बाद में बढ़ने के आसार हैं.

यह हुंडई की भारतमें पहली इलेक्ट्रिक कार है. भारत में ये पहली इलेक्ट्रिक कार नहीं है, बल्कि इससे पहले भी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च हुई हैं. लेकिन यह पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी जरूर है जो भारतीय बाजार में आयी है. इसे बिना पेट्रोल या डीजल के चलाया जा सकता है. हुंडयी मोटर्स का दावा है कि Hyundai KONA को एक बार फुल चार्ज करके 452 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.

यह पूरी तरह से इलेक्ट्रिक एसयूवी है और इसे दो तरह से चार्ज किया जा सकता है. एक ऑप्शन फास्ट चार्जिंग का है और दूसरा ट्रेडिशनल चार्जिंग है जिसके लिए आपको एसी( AC) सोर्स का इस्तेमाल करना होगा. फास्ट चार्जिंग के जरिए इसे एक घंटे में फुल चार्ज कर पाएंगे, जबकि एसी सोर्स यूज करके इसे लगभग छह घंटे में फुल चार्ज कर सकेंगे.

भारत में फिलहाल इस एसयूवी का एक ही वैरियेंट लॉन्च हुआ है जो शानदार फिचर्स से लैस है. डिजाइन की बात करें तो फ्रंट से देखने में ट्रेडिशनल हुंडई कार जैसी ही लगती है. हालांकि हेडलाइट और फ्रंट बंपर की वजह से ये कार एक अलग लुक देती है और मॉडर्न लगती है.

खासियतेंः

– 136 bhp पावर वाला इलेक्ट्रिक मोटर लगया गया है. इसके साथ ही इसमें 39.2kWh की लिथियम आयन बैटरी भी है.

– इस एसयूवी के इंटीरियर में काफी लग्जरी फीचर्स दिए गए हैं. वायरलेस चार्जिंग का ऑप्शन भी है.आठ इंच की इनफोनटेनमेंट सिस्टम स्क्रीन है. इसमें ऐपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो का सपोर्ट भी है. इसके साथ ही ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हेड अप डिस्प्ले और तीन ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं. इन ड्राइविंग मोड में इको(Eco),कंफर्ट (Comfort) और स्पोर्ट (Sport) शामिल है.

-इनके अलावा इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में आपको इलेक्ट्रिक सनरूफ, पावर विंडो, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, स्मार्ट की और पुश बटन स्टार्ट जैसे अन्य फीचर्स भी हैं।

– सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी में एयरबैग्स, ABS, EBD, ESC, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल लॉन्च असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर डिफॉगर, आइसोफिक्स चाइल्ड माउंट और रियर कैमरा जैसे फीचर्स हैं. इसके अलावा इसमें वर्चुअल इंजन साउंड सिस्टम भी जो सेफ्टी फीचर के तौर पर ही काम करेगा.

– कंपनी ने दावा किया है यह कार सिर्फ 9.7 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें