9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रॉयल एनफील्ड के 4000 कर्मचारी हड़ताल पर, चेन्नई प्लांट में उत्पादन सामान्य होने के आसार

चेन्नई : रॉयल एनफील्ड ने मंगलवार को कहा कि कंपनी हड़ताल कर रहे कर्मियों से बातचीत कर रही है और कारखाने में जल्द ही सामान्य स्तर पर उत्पादन होने लगेगा. कंपनी के ओरागडम स्थित संयंत्र के कर्मचारियों ने पिछले सप्ताह के आखिर में सुलह के बाद अपनी हड़ताल खत्म कर दी थी. कर्मचारी 24 सितंबर […]

चेन्नई : रॉयल एनफील्ड ने मंगलवार को कहा कि कंपनी हड़ताल कर रहे कर्मियों से बातचीत कर रही है और कारखाने में जल्द ही सामान्य स्तर पर उत्पादन होने लगेगा. कंपनी के ओरागडम स्थित संयंत्र के कर्मचारियों ने पिछले सप्ताह के आखिर में सुलह के बाद अपनी हड़ताल खत्म कर दी थी. कर्मचारी 24 सितंबर से हड़ताल पर थे. हालांकि, उन्होंने प्रबंधन पर अस्वीकार्य शर्त थोपने का आरोप लगाते हुए सोमवार से अपना आंदोलन फिर से शुरू कर दिया.

इसे भी पढ़ें : रॉयल एनफील्ड की दो मोटरसाइकिल जल्द होगी लांच

रॉयल एनफील्ड की यूनियन से जुड़े सूत्रों ने दावा किया कि कंपनी के छह हजार में से 4,000 कर्मी हड़ताल में हिस्सा ले रहे हैं. कंपनी ने शेयर बाजार को दी गयी जानकारी में कहा गया है कि उसका ओरागडम स्थित संयंत्र 29 सितंबर से चालू है. उसने कहा कि हमें उम्मीद है कि हम चरणबद्ध तरीके से सामान्य उत्पादन स्तर तक पहुंच जायेंगे.

रॉयल एनफील्ड ने कहा है कि निकटवर्ती वल्लम वाडागल स्थित संयंत्र सामान्य तरीके से चल रहा है और पूर्ण क्षमता में उत्पादन हो रहा है. कंपनी ने कहा है कि उसने हालिया घटनाक्रम की पृष्ठभूमि में किसी भी कर्मचारी को नहीं निकाला है. उसने कहा कि वेतन में बदलाव ‘सालाना’ रूप से किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें