10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs PAK: पाकिस्तान को रौंदने के बाद विराट कोहली ने हारिस राउफ को भेंट की अपनी जर्सी, देखें वीडियो

एशिया कप में भारत अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में पांच विकेट से हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया. जीत के बाद विराट कोहली ने विरोधी टीम के तेज गेंदबाज हारिस राउफ को अपने हस्ताक्षर वाली जर्सी भेंट की.

एशिया कप (Asia Cup 2022) में भारत अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में पांच विकेट से हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया. टीम इंडिया ने जीत के लिये मिले 148 रन के लक्ष्य को आखिरी ओवर में दो गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. इस जीत के नायक टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या रहे. वहीं, भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने यहां पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट से मिली जीत के बाद विरोधी टीम के तेज गेंदबाज हारिस राउफ को अपने हस्ताक्षर वाली जर्सी भेंट की.

कोहली ने राउफ को भेंट की अपनी जर्सी

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें कोहली राउफ को अपनी जर्सी भेंट करते नजर आ रहे हैं. इसके बाद रविवार की रात खिलाड़ियों ने हाथ मिलाया. कोहली ने मैच में 34 गेंद में 35 रन की पारी खेली थी, जिसमें हार्दिक पंड्या ने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. इस बहुप्रतीक्षित मुकाबले से पहले दोनों देशों के खिलाड़ियों को अपने ट्रेनिंग सत्र के दौरान एक-दूसरे का अभिवादन करते देखा गया था. कोहली ने मैच से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और चोटिल तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के साथ संक्षिप्त बातचीत की थी.


Also Read: IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने किया कमाल, बने मैच के हीरो
हार्दिक पांड्य बने मैच के हीरो

भारतीय टीम के हरफनमौला ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया. हार्दिक ने आखिरी ओवर में छक्का लगाकर भारत को जीत दिलायी. उन्होंने इस मैच में पहले गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिये और फिर दूसरी पारी में उन्होंने 17 गेंदों पर एक छक्का और 4 चौकों की मदद से नाबाद 33 रन बनाये. हार्दिक पांड्या को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel