13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल में कार पर ऑन ड्यूटी भारत सरकार का स्टिकर लगाकर कर रहे थे बकरी चोरी, ग्रामीणों ने जमकर पीटा

WB02 AN 5079 मारुति वैन में ऑन ड्यूटी भारत सरकार का साइन बोर्ड लगाकर गांव के बाहर घास चर रही बकरियों को कार में भर रहे थे. कुछ दूरी पर मौजूद ग्रामीणों ने उनकी इस करतूत को देख लिया.

पानागढ़ (पश्चिम बंगाल): ऑन ड्यूटी भारत सरकार का साइन बोर्ड लगे वाहन में बकरी चोरी करते दो लोगों को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पीट दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और वाहन जब्त कर लिया है. घटना पूर्व बर्दवान जिला के बर्दवान सदर थाना के सरायीटिकर शांतिपुर पाड़ा की है.

पुलिस तथा स्थानीय लोगों ने बताया कि WB02 AN 5079 मारुति वैन में ऑन ड्यूटी भारत सरकार का साइन बोर्ड लगाकर गांव के बाहर घास चर रही बकरियों को कार में भर रहे थे. कुछ दूरी पर मौजूद ग्रामीणों ने उनकी इस करतूत को देख लिया. शक हुआ, तो ग्रामीण वहां पहुंचे और दोनों लोगों को पकड़ लिया.

ग्रामीणों ने उनसे पूछताछ की, तो उनकी बात अटपटी लगी. ग्रामीणों को समझते देर नहीं लगी कि दोनों बकरी चोर हैं. ऑन ड्यूटी भारत सरकार का वाहन पर स्टिकर लगाकर बकरी चोरी करने का नायाब तरीका देख ग्रामीणों ने दोनों चोरों को जमकर पीट दिया. कार में तोड़फोड़ कर दी. दोनों आरोपी को कान पकड़कर उठक बैठक करवायी.

Also Read: हत्या के बाद भड़की हिंसा : बर्दवान का गलसी भी क्या बीरभूम जिले के रामपुरहाट की राह पर ?

तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बकरी चोरी के आरोपियों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गयी. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों आरोपियों को थाना ले जाया गया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि एक-दो महीने से इलाके से बकरी चोरी की घटना बढ़ गयी है.

Also Read: West Bengal News: अब तृणमूल कांग्रेस के नेता भादू शेख हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग

आज वाहन पर सरकारी स्टिकर लगाकर बकरी चोरी करने वाले दो लोगों को रंगे हाथ ग्रामीणों ने पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस भी बकरी चोरों की इस करतूत से स्तब्ध है.

रिपोर्ट- मुकेश तिवारी

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel