13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोशल मीडिया में बंदूक लेकर तस्वीर पोस्ट करना युवक को पड़ा महंगा हुआ हथियार समेत गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के बीरभूम में फेसबुक पर बंदूक लेकर तस्वीर पोस्ट करना शेख फरीद को काफी महंगा पड़ा. पुलिस ने बताया की उसके पास से एक 7 एमएम पिस्तौल और दो राउंड गोली जब्त किया गया है. पुलिस की शेख फरीद पर पहले से ही नजर थी.

पश्चिम बंगाल के बीरभूम में फेसबुक पर बंदूक लेकर तस्वीर पोस्ट करना शेख फरीद को काफी महंगा पड़ा. युवक का सोशल मीडिया पर बंदूक के साथ तस्वीर वायरल होने पर पुलिस ने उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया है . बताया जाता है कि युवक के पास मौजूद हथियार का कोई लाइसेंस नहीं था. यह मामला बीरभूम जिले के दुबराजपुर थाना क्षेत्र का है.

Also Read: तृणमूल विधायक के खिलाफ भाजपा विधायकों का स्थगन प्रस्ताव विधानसभा में हुआ खारिज, हंगामा जारी
आरोपी को आज अदालत में किया जाएगा पेश 

पुलिस ने बताया की उसके पास से एक 7 एमएम पिस्तौल और दो राउंड गोली जब्त किया गया है. पुलिस की शेख फरीद पर पहले से ही नजर थी. कल सोशल मीडिया पर हथियार के साथ उसका एक पोस्ट वायरल होने के बाद उसे दुबराजपुर थाना अंतर्गत जसपुर जंगल के पास से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से उक्त हथियार भी जब्त किया गया है. मंगलवार को आरोपी को दुबराजपुर अदालत में पेश किया गया.

अवैध कारोबार से जुड़ा हुआ है शेख फरीद

स्थानीय लोगों का कहना है कि संभवत: हथियारों के अवैध कारोबार से जुड़ा होने के कारण ही शेख फरीद ने सोशल मीडिया पर हथियार के साथ तस्वीर जारी कर अपने कस्टमर को आकर्षित करने की कोशिश की है. हालांकि आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए जिला पुलिस जगह-जगह नाका चेकिंग तथा हथियारों और बम की धरपकड़ शुरू कर दी है. इस बाबत सोशल मीडिया पर खुलेआम इस तरह से हथियार का प्रदर्शन कर शेख फरीद ने कानून का उल्लंघन किया है. जिसे लेकर पुलिस ने हथियार समेत शेख फरीद को गिरफ्तार किया है.

Also Read: West Bengal Breaking News LIVE :हिंगलगंज में मुख्यमंत्री ने भाषण किया बंद, मंच पर गुस्से में बैठी आई नजर
बरामद हथियार का कोई लाइसेंस नहीं है

पुलिस ने बताया कि बरामद हथियार का कोई लाइसेंस नहीं है. पुलिस मामले को लेकर तहकीकात में जुट गई है की शेख फरीद के पास यह हथियार कहां से आया. अथवा उक्त हथियार उसके कहां से खरीद हथियार रखने का उद्देश्य क्या है. ऐसे ही कई अनगिनत सवाल को लेकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस का कहना है कि रिमांड पर लेकर शेख फरीद से पूछताछ चलाई जाएगी.

Also Read: बंगाल : नकली बालू चालान के मार्फत राज्य सरकार को सौ करोड़ रुपए से ज्यादा का लगाया गया है चुना

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी पानागढ़

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel