18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: अरवल में उपेंद्र कुशवाहा के सामने आपस में भिड़े जदयू कार्यकर्ता, जमकर चले लात-घूंसे; VIDEO

जदयू संसदीय बोर्ड के चेयरमैन उपेंद्र कुशवाहा बिहार यात्रा पर हैं. इस दौरान आज शुक्रवार को वो अरवल जिला पहुंचे. कुर्था के प्रखंड मुख्यालय गेट पर ही जदयू के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये. इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा के सामने ही जमकर लात घूंसे चले.

जदयू संसदीय बोर्ड के चेयरमैन उपेंद्र कुशवाहा बिहार यात्रा पर हैं. इस दौरान आज शुक्रवार को वो अरवल जिला पहुंचे. कुर्था के प्रखंड मुख्यालय में अमर शहीद जगदेव प्रसाद के प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद मुख्यालय गेट पर ही जदयू के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये. इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा के सामने ही जमकर लात घूंसे चले.

उपेंद्र कुशवाहा ने आज अरवल में अमर शहीद जगदेव प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद वो प्रखंड मुख्यालय के द्वार से जब निकलने लगे तो अचानक गेट पर ही जदयू के कुछ कार्यकर्ता आपस में लड़ने लगे. इस दौरान मामला इतना बढ़ गया कि उन्होंने आपस में जमकर लात घूंसा चलाया.

जानकारी के अनुसार जदयू जिला अध्यक्ष मंजू कुशवाहा द्वारा बीते दिनों किसी कार्यक्रम के दौरान अभद्रता की गई थी. जिसको लेकर कुछ समर्थक जदयू जिला अध्यक्ष मंजू कुशवाहा के प्रति नाराजगी प्रकट कर रहे थे. जिसके बाद इस विरोध को रोकने आये कुछ समर्थकों से इनकी भिड़ंत हो गयी. सारी घटना उपेंद्र कुशवाहा के आंखों के सामने ही हुआ.


Also Read: RJD Controversy: ‘मैं दिल्ली में था और इधर पोस्टर का खेल कर दिया गया’, जगदानंद सिंह पर तेजप्रताप का बड़ा आरोप

बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री व जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा बिहार के सभी जिलों का दौरा कर रहे हैं. वे बिहार यात्रा के दौरान गुरुवार को औरंगाबाद में थे. जहां उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि वो गांव में गरीबों के घर जा रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गरीबों के उत्थान के लिए रात-दिन लगे हैं. विकास के लिए अनेक योजनाओं की शुरुआत की. योजनाओं का लाभ गरीबों को मिल रहा है या नहीं, यही हाल जानने के लिए बिहार यात्रा की शुरुआत की गयी है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel