12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vitamin A की है कमी तो खाने में करें इन चीजों को शामिल

Sources of Vitamin A: विटामिन ए के लिए रोजाना की डाइट में वो फूड्स लेना जरूरी होता है जिनमें विटामिन ए की मात्रा पायी जाती है. भारतीय खान-पान में ज्यादातर शाकाहारी फूड में विटामिन ए की मात्रा पायी जाती है. हम यहां पर कुछ ऐसे भी फूड के बारे में बता रहे हैं जो विटामिन ए से भरपूर होते हैं.







Vitamin A की है कमी तो खाने में करें इन चीजों को शामिल





Vitamin A की है कमी तो खाने में करें इन चीजों को शामिल


Prabhat khabar Digital






इम्यून सिस्टम के कार्यों को बेहतर बनाने और दिल, फेफड़े, किडनी के साथ ही शरीर के दूसरे आवश्यक अंगों के कार्यों को भी सामान्य रखने के लिए विटामिन ए की भूमिका काफी अहम मानी जाती है.


| instagram





गाजर को विटामिन ए का सबसे बड़ा स्त्रोत माना जाता है. क्योंकि एक कटोरी गाजर रोजाना खाने से विटामिन ए की जरुरत का 334 प्रतिशत हिस्सा हमारे शरीर को मिलता है. आंखों के लिए भी गाजर बहुत अच्छा होता है.


| instagram





मछलियों में ओमेगा फैटी एसिड पाया जाता है जो आंखों की रोशनी के लिए फायदेमंद होता है. इसमें विटामिन ए भी पाया जाता है. इसके लिए मछली को ब्रेन फूड कहा जाता है. खासकर समुद्री मछलियां सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती हैं.


| instagram





डेयरी प्रोडक्ट में विटामिन ए पाया जाता है. इसमें दूध, दही, पनीर और पौधे आधारित दूध शामिल हैं.


| instagram





सोयाबीन में प्रोटीन की अधिकता होती है. साथ ही इसमें विटामिन-ए, बी कांप्लेक्स और मिनरल्स पाए जाते हैं जो विटामिन-ए की कमी को दूर करने में सहायक होते हैं.


| instagram





हरे धनिए की खूशबू आपको जितनी अच्छी लगती है, खाने में भी वो उतनी ही अच्छी होती है. हरा धनिया खुद में बहुत सारे गुण समेटे हुए हैं. हरा धनिया विटामिन ए का भी अच्छा स्त्रोत माना जाता है.


| instagram





लाल शिमला मिर्च भी विटामिन ए का अच्छा स्त्रोत माना जाता है. लाल शिमला मिर्च दिखने में जितना अच्छा लगता है. इसके गुण भी उतने ही लाभकारी होते हैं. इसमें कैरोटीनोइड और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होते हैं.


| instagram



Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें