11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमएस धोनी शादी में धमाल मचाने के बाद साक्षी और जीवा के साथ दुबई पहुंचे, नये साल का मनायेंगे जश्न

साक्षी ने धोनी के साथ अपनी एक खूबसूरत तस्वीर कर बताया था कि 14 साल पहले दिसंबर में ही माही के साथ उनकी पहली मुलाकात हुई थी.







एमएस धोनी शादी में धमाल मचाने के बाद साक्षी और जीवा के साथ दुबई पहुंचे, नये साल का मनायेंगे जश्न





एमएस धोनी शादी में धमाल मचाने के बाद साक्षी और जीवा के साथ दुबई पहुंचे, नये साल का मनायेंगे जश्न


Prabhat khabar Digital






टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पिछले दिनों एक शादी के समारोह में शामिल होने जयपुर गये थे. जहां से साक्षी के साथ कई रोमांटिक तस्वीरें उनकी वायरल हुई थीं.


होटल की तस्वीर जहां धोनी परिवार के साथ रुके हैं. | instagram





साक्षी ने धोनी के साथ अपनी एक खूबसूरत तस्वीर कर बताया था कि 14 साल पहले दिसंबर में ही माही के साथ उनकी पहली मुलाकात हुई थी.


होटल की तस्वीर जहां धोनी परिवार के साथ रुके हैं. | instagram





शादी समारोह में जमकर मस्ती करने के बाद फेमस कपल अब दुबई छुट्टियां मनाने पहुंच गये हैं. धोनी-साक्षी के साथ बेटी जीवा भी दुबई गयी है.


धोनी और साक्षी | instagram





साक्षी ने दुबई के होटल की तस्वीर और समुद्र का वीडियो अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की. साथ ही जीवा की एक तस्वीर भी शेयर की. जिसमें जीवा स्विमिंग पूल के किनारे स्विमिंग ड्रेस में काफी क्यूट दिखाई दे रही है.


वाइफ साक्षी के साथ धोनी | instagram





मालूम हो धोनी कुछ दिनों पहले ही दुबई से लौटे थे. जहां पहले आईपीएल 2021 में अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स को चौथी बार चैंपियन बनाया.


दुबई पहुंचकर साक्षी ने शेयर की तस्वीर | instagram





फिर उसके बाद टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के मेंटोर की भूमिका निभायी. हालांकि मेंटोर के रूप में धोनी का अनुभव ठीक नहीं रहा, क्योंकि टीम इंडिया पहले ही दौर में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गयी.


स्विमिंग पूल पर जीवा | instagram



Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें