Advertisement
भाजपा में भाजयुमो जिला अध्यक्ष को लेकर घमसान
जमशेदपुर: भाजयुमो जिलाध्यक्ष को हटाने की मांग पर जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और नेताओं के तेवर तल्ख हो चुके हैं. बताया जाता है कि सोमवार को जमशेदपुर पश्चिम की कोर कमेटी की एक बैठक हुई इसमें पश्चिम के सभी मंडल अध्यक्ष के अलावा वरीय पदाधिकारी व विधायक सरयू राय के दोनों प्रतिनिधि मौजूद […]
जमशेदपुर: भाजयुमो जिलाध्यक्ष को हटाने की मांग पर जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और नेताओं के तेवर तल्ख हो चुके हैं. बताया जाता है कि सोमवार को जमशेदपुर पश्चिम की कोर कमेटी की एक बैठक हुई इसमें पश्चिम के सभी मंडल अध्यक्ष के अलावा वरीय पदाधिकारी व विधायक सरयू राय के दोनों प्रतिनिधि मौजूद थे. इसमें तय हुआ कि भाजयुमो जिलाध्यक्ष मनोज वाजपेयी को जब तक हटा नहीं दिया जाता है तब तक बहिष्कार जारी रखेंगे. सामूहिक इस्तीफा से लेकर रांची जाकर प्रदेश कार्यालय पर धरना -प्रदर्शन करने तक की बात बैठक में कही गयी.
भाजपा जिलाध्यक्ष के बदलते बोल से नाराजगी : भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा भाजयुमो जिलाध्यक्ष मनोज वाजपेयी द्वारा बरती गयी अनुशासनहीनता पर नरम रुख अपनाने एवं उनके पद पर बने रहने संबंधी बयान के बाद मीटिंग कर इस मसले को सुलझाने के लिए एक कमेटी बना दिये जाने पर भी पश्चिम विधानसभा के मंडल अध्यक्षों व नेताओं में नाराजगी है.
क्या है पूरा मामला
29 जनवरी को साकची मंडल कार्यसमिति की बैठक में मंडल प्रभारी विधायक लक्ष्मण टुडू के समक्ष भाजयुमो के जिलाध्यक्ष मनोज वाजपेयी ने मीटिंग स्थल में घुसकर हंगामा कर दिया था और टेबुल पटक दिया था. इसके विरोध में जमशेदपुर पश्चिम के नेता व कार्यकर्ता जिला भाजपा की मीटिंग में शामिल नहीं हो रहे हैं और मनोज वाजपेय पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें पद से हटाने की मांग कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement