इसके अलावा कई गीतों पर डांस भी किया़ इनके कार्यक्रम देख कर मौके पर उपस्थित अभिभावकों ने तालियां बजा कर उनके हौसले का बढ़ाया़ काफी समय तक बच्चों ने अलग-अलग ग्रुपों में डांस कर लोगों का मनोरंजन किया़.
इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल सुप्रिया बरियार ने सभी अतिथियों व अभिभावकों का स्वागत किया़ उन्होंने कहा कि बच्चों की प्रतिभा को निखारने व पहचाने के लिए ही यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है़ डायरेक्टर राकेश बरियार ने कहा कि अगले सत्र से यहां प्ले ग्रुप से लेकर पांचवीं कक्षा तक के बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था की जा रही है़ इस कार्यक्रम के बाद बच्चों की प्रतिभाओं की पहचान कर कई तरह के नये प्रोग्राम शुरू किये जायेंगे और उसमें उनको दक्ष बनाये का प्रयास होगा़ इस मौके पर सभी बच्चों के अभिभावकों के साथ शिक्षिकाएं निहारिका, अनुजा व दीप्ति आदि मौजूद थी़.