33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 को होगी सीपी स्टार परीक्षा

भागलपुर: अलीगंज स्थित कैरियर प्वाइंट शिक्षण संस्थान में 20 नवंबर को सीपी स्टार एग्जाम का आयोजन होगा. इस एग्जाम के जरिए छात्र हुंडइ इओएन कार और 100 फीसदी तक स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. कैरियर प्वाइंट में शुक्रवार को इंटरनेशनल स्पीकर और लाइफ मैनेजमेंट कोच परीक्षित जोबनपुत्रा के […]

भागलपुर: अलीगंज स्थित कैरियर प्वाइंट शिक्षण संस्थान में 20 नवंबर को सीपी स्टार एग्जाम का आयोजन होगा. इस एग्जाम के जरिए छात्र हुंडइ इओएन कार और 100 फीसदी तक स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. कैरियर प्वाइंट में शुक्रवार को इंटरनेशनल स्पीकर और लाइफ मैनेजमेंट कोच परीक्षित जोबनपुत्रा के पॉपुलर सेमिनार इंज्वॉय योर एग्जाम के दो दिवसीय सेमिनार का समापन हुआ.
परीक्षित जोबनपुत्रा ने सेमिनार में एग्जाम फोबिया से निजात पाने और बिना किसी स्ट्रेस के इंजॉय करते हुए परीक्षा में अच्छे मार्क्स लाने का तरीका बताया. उन्होंने स्वामी विवेकानंद के द्वारा याद करने के लिए अपनायी गयी स्कैनिंग टेक्निक के लिए छह स्टेप्स टर्न द पेज, लुक अरेंजमेंट, टाइटल एंड सब टाइटल, ऑवजर्वेशन, रीडिंग टू टाइम्स, रीड बैक की जानकारी दी. जोबनपुत्रा ने कहा कि जिस टॉपिक को आप अच्छी तरह से जानते हों, उन्हें आप हरे रंग से रंगे. जो आधी आती हो, उन्हें पीले रंग से और जो नहीं आती हो, उसे लाल रंग से रंगे.

इसके बाद सबसे पहले लाल रंग से रंगे टॉपिक को याद करें, उसके बाद पीले और बाद में हरे रंग की टॉपिक को याद करें. परीक्षित जोबनपुत्रा ने इस तरह के सेमिनार आयोजित करने के लिए कैरियर प्वाइंट के डायरेक्टर डॉ मधुरेंद्र कुमार और सेंटर हेड रविकांत घोष को बधाई दी. डॉ मधुरेंद्र कुमार ने कहा कि इस वर्कशॉप में भाग लेकर सीखे गए टेक्निक का इस्तेमाल पढ़ाई के दौरान करने से छात्रों के अंदर आत्मविश्वास बढ़ेगा. इस असवर पर कैरियर प्वाइंट भागलपुर के सेंटर हेड रविकांत घोष ने कहा कि सीपी स्टार एग्जाम 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए आयोजित होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें