19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओरिएंटल आउटसोर्सिंग में फायरिंग, एक घायल

कुख्यात सूरज सिंह समेत चार पर केस कतरास : कतरास थाना क्षेत्र के इस्ट कतरास स्थित ओरिएंटल आउटसोर्सिंग में गुरुवार के अपराह्न चार बजे दो अपराधियों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी. एक गोली ड्रील हेल्पर सुंदर लाल सिंह (25) पर चलायी गयी. गोली कर्मी के बाएं पैर में लगी. इसके बाद एक गोली हाइवा […]

कुख्यात सूरज सिंह समेत चार पर केस

कतरास : कतरास थाना क्षेत्र के इस्ट कतरास स्थित ओरिएंटल आउटसोर्सिंग में गुरुवार के अपराह्न चार बजे दो अपराधियों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी. एक गोली ड्रील हेल्पर सुंदर लाल सिंह (25) पर चलायी गयी. गोली कर्मी के बाएं पैर में लगी. इसके बाद एक गोली हाइवा चालक धर्माबांध निवासी बबलू कुमार महतो पर चलायी गयी. चालक ने वाहन के नीचे झुक कर अपनी जान बचायी. इसके बाद अपराधियों ने दो राउंड हवा में फायरिंग की और बाइक से कतरास-फुलारीटांड़ मार्ग से होकर भटमुड़ना की ओर निकल गये. घायल कर्मी को निचितपुर क्लिनिक ले जाया गया,
जहां चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. सूचना मिलने पर कतरास थानेदार अरुण कुमार तिर्की, सअनि मनोज तिवारी सदलबल पहुंचे. पुलिस ने इस दौरान तीन खोखा बरामद किया है. घटना की जिम्मेवारी गैंगस्टर सूरज सिंह ने ली है. सनद रहे कि सूरज सिंह को मृत बताया जा रहा था. बुधवार ही उसने मैसेज भेज कर इसका खंडन किया था.
कैसे घटी घटना : छत्तीसगढ़ निवासी सुंदर लाल सिंह ड्यूटी के बाद खाना खाकर बाहर शेड के पास बैठ कर मोबाइल चला रहा था. अचानक बाइक से दो युवक वहां पहुंचे और सीधे उस पर गोली चला दी.
गोली बायां पैर टेहुना के पास लगी. इसी क्रम में सीएचपी से कोयला अनलोड कर हाइवा (जेएच10एक्स-8027) वहां पहुंचा. चालक बबलू कुमार महतो ने बताया कि जैसे गाड़ी के समीप पहुंचा. दोनों ने गाली-गलौज करते हुए हम पर गोली चला दी. मगर चालक सीट के नीचे अपना सिर झुका दिया.
ओरिएंटल आउटसोर्सिंग
इससे गोली चालक के दाहिने शीशे में जा लगी. बबलू ने बताया कि इसके बाद अपराधी फायरिंग करते हुए वहां से भाग निकले.
कोट : तीन खोखे बरामद किये गये हैं. तीनों 7.65 एमएम पिस्टल के है. अपराधियों का पता लगाया जा रहा है. अगर गैंगस्टर सूरज सिंह ने जिम्मेवारी ली है तो उसकी जांच की जायेगी. आवेदन के आधार पर कांड अंकित किया जायेगा.
एके तिर्की, थाना प्रभारी, कतरास
16 फरवरी को जीएम को मारी थी गोली
रंगदारी को लेकर ओरिएंटल कंपनी के जीएम मुरारी सिंह को 16 फरवरी 2016 को कतरास बाजार के पास उसके घर के निकट अपराधियों ने गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. श्री सिंह का महीनों तक दुर्गापुर मिशन अस्पताल में इलाज चला. उस वक्त भी गैंगस्टर सूरज सिंह का नाम आया था. इस मामले में भी कंपनी के पदाधिकारी सूरज सिंह का हाथ होने की बात दबी जुबान में कह रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें