धनबाद : गोमो स्टेशन से नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का टिकट अभी भी जारी नहीं किये जाने से यहां के यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. गोमो स्टेशन पर एक अक्तूबर से चार राजधानी एक्सप्रेस का कॉमर्शियल ठहराव दिया गया है. रेलवे नियमों के अनुसार इसका टिकट आदेश के दिन से ही मिलने की बात कही गयी थी. कई यात्रियों ने रेलवे मंत्री को ट्वीट कर टिकट नहीं मिलने की शिकायत की है.
Advertisement
गोमो में नहीं मिल रहा राजधानी का टिकट, यात्री परेशान
धनबाद : गोमो स्टेशन से नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का टिकट अभी भी जारी नहीं किये जाने से यहां के यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. गोमो स्टेशन पर एक अक्तूबर से चार राजधानी एक्सप्रेस का कॉमर्शियल ठहराव दिया गया है. रेलवे नियमों के अनुसार इसका टिकट आदेश के दिन से ही मिलने की […]
क्या है मामला : अगस्त माह के दूसरे सप्ताह में रेलवे बोर्ड ने कई ट्रेनों का कॉमर्शियल स्टॉपेज गोमो में दिया है. गोमो स्टेशन पर भुवनेश्वर से खुलने वाली दो राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव दिया गया. जबकि रेलवे नियमों के अनुसार चार माह पहले आरक्षण टिकट यात्री ले सकते हैं, जबकि बोर्ड से आदेश मिलने के बाद जब यात्री आरक्षण काउंटर या ऑन लाइन टिकट लेने जाते हैं तो उन्हें गोमो स्टेशन से राजधानी जाने वाली ट्रेनों का लिस्ट नहीं दिखा और न ही टिकट ही दिया जा रहा है.
रेलवे अधिकारी सूत्रों की मानें तो रेलवे के सर्वर क्रिश में अभी तक इसे फीड नहीं किया गया है. एक दो दिनों के अंदर फीड कर दिया जायेगा और उसके बाद गोमो के यात्री भी राजधानी एक्सप्रेस का टिकट लेकर सफर कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement