मुसाबनी : शनिवार को औद्योगिक मवि मुसाबनी में झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ का एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित हुआ. गुरुचरण महतो की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि आशीष कुमार मिश्रा उपस्थित थे. श्री मिश्रा ने शिक्षकों का ग्रेड वन से ग्रेड थ्री में प्रोन्नति देने, अतिरिक्त इकाई में कार्यरत शिक्षकों का लंबित वेतन, नव नियुक्त शिक्षकों का लंबित वेतन भुगतान व महिला शिक्षिकाओं को सुविधानुसार पदस्थापना करने समेत कई मुद्दों पर अपनी बातें रखीं. उन्होंने कहा कि शिक्षक-शिक्षिकाओं के समस्याओं का समाधान होना चाहिए.
उन्होंने शिक्षकों से संगठित होकर अपने हक की लड़ाई लड़ने का आह्वान किया. सम्मेलन को संघ के घाटशिला कमेटी के अध्यक्ष कालीपद पाल, सचिव चित्रसेन भकत, उपाध्यक्ष प्रदीप मांझी समेत कई लोगों ने संबोधित किया. सम्मेलन में सालखन हेंब्रम, शफीक इकबाल, सुधांशु शेखर मंडल, वी चंद्र नायक, अमृत कुमार दत्ता, दिप्ती मान महतो, रंजीत कुमार महतो, ज्ञानेश कालिंदी, लखीराम मुर्मू, संजीव चंद्र सिंह आदि उपस्थित थे.