सुलतानगंज : सुलतानगंज प्रखंड के अबजूगंज पंचायत के डीलर धनेश्वर मोदी के घर का शनिवार शाम को नाराज उपभोक्ताओं ने घेराव कर जम कर हंगामा किया. डीलर घर में ही दुकान चलाते है. हंगामा के दौरान आक्रोशित उपभोक्ताओं ने डीलर को घंटो बंधक बनाया. पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि के नेतृत्व में सैकड़ों उपभोक्ता डीलर के घर पहुंच कर मनमानी के खिलाफ नारेबाजी किया. नाराज उपभोक्ता डीलर से वितरण पंजी दिखाने की मांग किया एवं घटिया अनाज का वितरण नहीं करने की बात कही तो डीलर ने वितरण पंजी दिखाने से इनकार कर दिया.
उपभोक्ताओं ने जबरन डीलर से गोदाम का ताला खोलवाया तो गोदाम में अनाज सड़ा हुआ पाया गया. उपभोक्ता मदन कुमार, उपेंद्र चौरसिया, कटिमान यादव, दिलीप मोदी, जामुन मोदी, सुगा देवी, संजय राम, नवीन चौरसिया, पिंटू मोदी ने बताया कि डीलर दुकान कभी नहीं खोलते है. पांच माह से अनाज नहीं दिया है. मुखिया प्रतिनिधि राकेश कुमार ने मामले की पूरी जानकारी एसडीओ, बीडीओ, प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी को दिया.
उपभोक्ताओं ने बताया कि कार्रवाई नहीं होने पर प्रखंड आपूर्ति कार्यालय का घेराव सोमवार को किया जायेगा. इसके बाद डीलर शंभू राम के दुकान की भी जांच किया. एमओ से संपर्क करने की कोशिश की गयी तो नहीं हो पायी.