मानपुर. वारागंधार पंचायत स्थित सिकहर पंचायत भवन की बूथ संख्या 91 के पास झाड़ी से बरामद मतपत्रों के मामले को डीएम कुमार रवि ने गंभीरता से लिया है. उनके आदेश पर मामले की जांच कर रहीं मानपुर की निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी उषा कुमारी ने बूथ संख्या 91 पर तैनात पैट्रोलिंग मजिस्ट्रेट सह नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के विकास पदाधिकारी चंदन कुमार व पीठासीन पदाधिकारी सह मध्य विद्यालय, पतथरौरा में कार्यरत शिक्षक आनंदी शर्मा पर चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
Advertisement
पीठासीन पदाधिकारी व पोलिंग मजिस्ट्रेट पर केस
मानपुर. वारागंधार पंचायत स्थित सिकहर पंचायत भवन की बूथ संख्या 91 के पास झाड़ी से बरामद मतपत्रों के मामले को डीएम कुमार रवि ने गंभीरता से लिया है. उनके आदेश पर मामले की जांच कर रहीं मानपुर की निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी उषा कुमारी ने बूथ संख्या 91 पर तैनात पैट्रोलिंग मजिस्ट्रेट सह […]
क्या है मामला: 28 अप्रैल को दूसरे चरण के मतदान के दौरान सिकहर पंचायत भवन के केंद्र संख्या 91 पर देर शाम तक मतदान हुआ. इस दौरान कुछ मतपत्र भवन के अंदर छूट गये, जो वार्ड सदस्य के हैं. बुधवार को युवकों ने झाड़ी से 50 मतपत्र बरामद किये. इसके बाद समाचार पत्रों के माध्यम से यह मामला उजागर हुआ. सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने जांच में बताया कि वहां के लिए कुल 770 मतपत्र छापे गये थे, जिनमें क्रम संख्या 0001 से 0760 तक मतपत्र मतदान के लिए पैट्रोलिंग मजिस्ट्रेट चंदन कुमार को दिया गया था. पीठासीन पदाधिकारी की डायरी व मतपत्र लेखा की जांच के बाद पाया गया कि उनके द्वारा मतदान केंद्र पर 550 मतपत्र ही उपयोग किये गये. शेष क्रम के अनुसार 250 मतपत्र विधिक पैकेट में नियमानुसार जमा किया जाता है. परंतु, ग्राम पंचायत सदस्य के क्रमांक 0551 से 0600 तक मतपत्र जमा किये गये पैकेट में नहीं थे, बल्कि मतदान केंद्र के नजदीक झाड़ी में मिले.
प्रत्याशियों में आक्रोश: चुनाव में पंचायत समिति सदस्य पद के प्रत्याशी रहे अजय कुमार, मुखिया पद की प्रत्याशी लाली देवी, मीना देवी, रेखा देवी, सरपंच पद की प्रत्याशी विरंज देवी व जिला पर्षद पद के प्रत्याशी रही रिंकी देवी मतदानकर्मियों की लापरवाही पर आक्रोश जताया है. उन लोगों ने जिला पदाधिकारी व राज्य निर्वाचन आयोग को पैक्स भेज कर इस केंद्र के मतदान को रद्द करने की मांग की. साथ ही इस घटना के दोषी मतदानकर्मियों व प्रत्याशी की पहचान कर उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की. प्रत्याशियों ने बताया कि चुनाव में गड़बड़ी करना लोकतंत्र की हत्या करना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement