23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलने से बची हटिया-वर्द्धमान

हादसा टला. प्लेटफॉर्म का शेड एचटी तार पर गिरा धनबाद : चिंगारी निकलने से स्टेशन परिसर में अफरातफरी मच गयी और यात्री ट्रेन से नीचे उतरने लगे. ओवरहेड तार जोड़ने के बाद लाइन चालू हुई, तब ट्रेन खुली. सूचना मिलते ही सीनीयर डीइटी (टीआरडी) भारद्वाज चौधरी विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे. […]

हादसा टला. प्लेटफॉर्म का शेड एचटी तार पर गिरा
धनबाद : चिंगारी निकलने से स्टेशन परिसर में अफरातफरी मच गयी और यात्री ट्रेन से नीचे उतरने लगे. ओवरहेड तार जोड़ने के बाद लाइन चालू हुई, तब ट्रेन खुली. सूचना मिलते ही सीनीयर डीइटी (टीआरडी) भारद्वाज चौधरी विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे. ओवरहेड तार जोड़ने के बाद पैसेंजर धनबाद स्टेशन से रवाना हुई.
वहीं दिन में कड़क धूप, शाम में तेज आंधी के साथ हल्की बारिश से कोयलांचल वासियों को तपती गरमी से थोड़ी राहत मिली. मौसम का अचानक मिजाज बदलने से शनिवार को समय से पहले सूर्यास्त हो गया. अपराह्न चार बजे के आसपास में घने काले बादल छा गये. तेज हवा चलने लगी. देखते-देखते आंधी ने प्रचंड रूप ले लिया. अंधेरा छा गया. हल्की बारिश भी हुई. कहीं-कहीं बूंदा-बांदी ही हुई. इससे पारा गिर कर 34 डिग्री तक पहुंच गया. आंधी के कारण हटिया मोड़ के समीप एक विशाल पेड़ गिर गया. इससे थोड़ी देर के लिए आवागमन बाधित हुआ. जेआरडीए कार्यालय के पास भी पेड़ गिरा. कंबाइंड बिल्डिंग के पास भी कई पेड़ गिरे.
अभी नहीं मिलेगी गरमी से राहत
मौसम विभाग के अनुसार आज आयी आंधी व हल्की बारिश से तपती तरमी से राहत नहीं मिलने वाली. रविवार से फिर पारा बढ़ने की संभावना है. चार या पांच मई को फिर तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है. दो-तीन दिनों के लिए गरमी से राहत मिल सकती है.
ब्लैक आउट की स्थिति : थोड़ी सी आंधी और तूफान क्या आया शनिवार की शाम से पूरे शहर की बिजली व्यवस्था चरमरा गयी. हीरापुर कॉल सेंटर से बताया कि बरमसिया, धैया, हीरापुर, चीरागोड़ा में पेड़ गिर जाने के कारण लाइन कटी रही. ऊर्जा विभाग की लाइन में खराबी आयी वहीं डीवीसी ने भी शट डाउन कर दिया, जिसके कारण रात साढ़े नौ बजे तक लाइन नहीं आयी. इधर ऊर्जा विभाग के पदाधिकारी जगह-जगह पेट्रोलिंग कर खराबी ढ़ूंढते रहे.
अब जब तक डीवीसी की लाइन नहीं आ जाती, खराबी पकड़ में नहीं आयेगी. शाम को जब पूरी जगह लाइन कटी तो आंधी थमने पर लाइन दी गयी, लेकिन तुरंत फिर चली गयी. कार्यपालक अभियंता रवि प्रकाश ने बताया कि ऊर्जा विभाग का लोयाबाद छोड़ बाकी जगहों की खराबी दूर कर ली गयी है. इधर डीवीसी के अधीक्षण अभियंता विवेक रस्तोगी ने बताया कि शाम को एहतियात के तौर पर डेढ़ से दो घंटे की शेडिंग की गयी थी लेकिन उसके बाद स्थिति ठीक हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें