10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल में नामांकन के लिए हुई लॉटरी

जामताड़ा : समाहरणालय सभागार में सोमवार को निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए लॉटरी के माध्यम से छात्रों का चयन किया गया. उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि की अध्यक्षता में 40 स्कूल के प्राचार्य एवं शिक्षकों की उपस्थिति में लॉटरी निकाली गयी. सोमवार को दो स्कूल में छात्रों को नामांकन कराया गया. इसमें सरस्वती निकेतन […]

जामताड़ा : समाहरणालय सभागार में सोमवार को निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए लॉटरी के माध्यम से छात्रों का चयन किया गया. उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि की अध्यक्षता में 40 स्कूल के प्राचार्य एवं शिक्षकों की उपस्थिति में लॉटरी निकाली गयी. सोमवार को दो स्कूल में छात्रों को नामांकन कराया गया. इसमें सरस्वती निकेतन नाला और विवेकानंद स्कूल नाला है. शेष स्कूलों में दो अप्रैल तक रिक्त पदों पर प्रवेश लेने का निर्देश डीसी ने दिया है.

बता दें कि उपायुक्त ने सभी निजी विद्यालय के प्रबंधक को अपने स्कूल में 25 प्रतिशत बच्चों का प्रवेश नि:शुक्ल लेने का निर्देश दिया था. इसके लिए आवेदन अधिक आ गया. इस कारण लॉटरी के माध्यम से बच्चों का चयन किया गया. उपायुक्त ने कहा कि वैसे लोग जो अवंचित समूह और कमजोर समूह से आते हैं, वे लोग ही आवेदन कर सकते हैं. अगर रिक्त स्थान के अनुपात में आवेदन अधिक आता है तो लॉटरी के माध्यम से छात्रों का चयन किया जायेगा.

आवेदन या तो जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में कर सकते हैं या जिस विद्यालय में आप अपना बच्चा का नामांकन कराना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि आवेदन फाॅर्म जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय और संबंधित विद्यालय में उपलब्ध है. इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी नारायण विश्वास, जिला शिक्षा अधीक्षक झब्बु पंडित, एडीपीओ उदय कुमार, डीएवी प्राचार्य जीएन खान सहित सभी विद्यालय के प्रचार्य थे.

जागरूकता रैली निकाली
कुंडहित. कुंडहित पंचायत को शौचालय मुक्त के लिए सोमवार को बच्चों ने रैली निकली. कुंडहित आदर्श मध्य विद्यालय एवं कन्या मध्य विद्यालय के छात्र छात्राओं ने इसमें हिस्सा लिया. रैली विद्यालय परिसर से शुरू की गई जो संपूर्ण बाजार का भ्रमण कर लोगों को खुले में शौच नहीं करने की अपील की. वहीं कालीपाथर, सोरकी, ताराबाद, सपसपिया गांव में भी रैली निकाली गयी. मौके पर जल एवं स्वच्छता के प्रखंड समन्वयक रफीक हुसैन, मुखिया बिमला हांसदा मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें