14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री कृष्णेंदु चौधरी को धमकी देनेवाला गिरफ्तार

मालदा. इंगलिश बाजार विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल प्रत्याशी कृष्णेंदु चौधरी को मोबाइल पर फोन करके जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने रविवार सुबह मालदा शहर के 25 नंबर वार्ड के कुलीपाड़ा इलाके से अभियुक्त नरेश चौधरी को गिरफ्तार किया. इस घटना को […]

मालदा. इंगलिश बाजार विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल प्रत्याशी कृष्णेंदु चौधरी को मोबाइल पर फोन करके जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने रविवार सुबह मालदा शहर के 25 नंबर वार्ड के कुलीपाड़ा इलाके से अभियुक्त नरेश चौधरी को गिरफ्तार किया. इस घटना को लेकर जिले के राजनीतिक जगत में काफी हो-हल्ला मचा हुआ है. कृष्णेंदु चौधरी का मालदा में अपना एक कद है.

वह मंत्री होने के साथ-साथ इंगलिश बाजार नगरपालिका के चेयरमैन भी हैं. पार्टी ने एक बार फिर उन्हें इंगलिश बाजार से प्रत्याशी बनाया है. फोन पर उन्हें इस तरह की धमकी दिये जाने को लेकर जिले के तृणमूल नेताओं एवं कार्यकर्ताओं में नाराजगी है. इस घटना के बाद चौधरी ने जिला निर्वाचन विभाग से अपने घर के लिए सुरक्षा की मांग की है.

पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह 6.30 बजे चौधरी के मोबाइल पर एक फोन आया. आरोप है कि फोन करने वाले ने उन्हें गोली मारकर हत्या कर देने की धमकी दी.
इस घटना के बाद शनिवार शाम को चौधरी ने खुद जाकर इंगलिश बाजार थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करायी. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने मोबाइल कॉल रिकार्ड के आधार पर जांच शुरू की और कुलीपाड़ा इलाके से नरेश चौधरी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार नरेश चौधरी इंगलिश बाजार नगरपालिका क्षेत्र के 25 नंबर वार्ड के कुलीपाड़ा इलाके का रहने वाला है. इलाके के लोग उसे सीपीएम कार्यकर्ता के रूप में जानते हैं. वह पेशे से हॉकर है. अचानक उसने तृणमूल प्रत्याशी को जान से मारने की खुली धमकी क्यों दी, पुलिस इस बारे में जांच कर रही है.
कृष्णेन्दु चौधरी ने बताया कि फोन करने वाले ने गोली मारकर मुझे मार डालने की बात कही. जब मैंने उसका नाम जानना चाहा, तो उसने कहा कि जब मैं तुम्हारी हत्या कर दूंगा तो मेरा नाम अपने आप पता चल जायेगा. चौधरी ने कहा कि इस फोन के बाद वह स्वभाविक रूप से आतंकित हो गये. शाम को उन्होंने इस बारे में पुलिस के पास शिकायत दर्ज करायी. मुझे अचानक इस तरह की धमकी क्यों दी गयी, यह मैं समझ नहीं पा रहा हूं. मैंने अपने आवास की सुरक्षा के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी को चिट्ठी लिखी है.
इधर, गिरफ्तार नरेश चौधरी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि मैंने फोन करके उनसे यह कहा कि इलाके में लोगों को राशन नहीं मिल रहा है. इसके अलावा कुछ दिन पहले इंगलिश बाजार पंचायत समिति के अध्यक्ष पवित्र मंडल ने दो बच्चों को गोली मार दी थी. मैं इस बारे में उनसे जवाब चाहता था. इसी सब बातचीत के दौरान मैं गुस्से में धमकी दे बैठा. अब मुझे अपने किये का पछतावा है. पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के इरादे के बारे में जांच-पड़ताल की जा रही है. साथ ही कृष्णेन्दु चौधरी के घर की सुरक्षा के बारे में भी विचार किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें