नौतन : गांधी आंबेडकर ग्राम बनकटवा मे चंदेश्वर राउत की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में श्यामपुर कोतराहां, भगवानपुर, शिवराजपुर, मंगलपुर काला और मंगलपुर गुदरिया के विस्थापित शामिल हुए. बैठक के दौरान एक मांग पत्र बनाया गया. इसमें ग्राम पंचायतों के
विस्थापितों को पुनर्वासित कराने के लिए विस्थापितों वासभूमि हीन परिवारों की पहचान करने के लिए विशेष अभियान चलाने का अनुरोध किया गया. मांग पत्र में लिखा गया कि 14 दिसंबर 2007 को तत्कालीन जिलाधिकारी ने बलकटपर मे 160 विस्थापितों को पुनवार्सित कराने के लिए भूमि प्रदान करते हुए कहा था कि शेष विस्थापितों को भी शीघ्र ही पास की भूूमि दी जायेगी.