22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परेशानी. लोगों का बाहर निकलना मुश्किल

सड़कों पर बह रहा नाले का गंदा पानी दरभंगा शहर को स्मार्ट सिटी में शामिल करने की मांग जोर शोर से की जा रही है. इसका मकसद शहर का सर्वांगीण विकास है. पर निगम प्रशासन इसमें रुचि नहीं ले रहा है. शहर के कई मोहल्ले हैं जहां नाले का पानी सड़कों पर बह रहा है. […]

सड़कों पर बह रहा नाले का गंदा पानी

दरभंगा शहर को स्मार्ट सिटी में शामिल करने की मांग जोर शोर से की जा रही है. इसका मकसद शहर का सर्वांगीण विकास है. पर निगम प्रशासन इसमें रुचि नहीं ले रहा है. शहर के कई मोहल्ले हैं जहां नाले का पानी सड़कों पर बह रहा है. उसी गंदे पानी से होकर लोगों को गुजरना पड़ता है.इससे लोगों में आक्रोश है.
दरभंगा : दरभंगा महानगर को स्मार्ट सिटी में शामिल करने की मांग शहर के लोगों की ओर से अरसे से की जा रही है. निगम प्रशासन भी चाहता है कि दरभंगा नगर निगम स्मार्ट सिटी में शामिल हो. इसका मुख्य मकसद है इस महानगर का विकास. पर कुछ ऐसी समस्याएं है जो नगर निगम प्रशासन अपने स्तर से ही करवा सकती है.
इसके लिए उसके पास फंड भी है और कर्मी भी. पर ऐसा हो नहीं रहा. शहर के कई ऐसे मुहल्ले हैं जहां नाले का गंगा पानी सड़कों पर बह रहा है. एक तो कचरा उपर से नाले का गंगा पानी. लोगों को उसी गंदे पानी से होकर दिनरात गुजरना पड़ता है. नाले के गंदे पानी से निकलने वाली बदवू से लोगों की सांसें फूल रही है. लोग परेशान हैं. उन्हें समझ में नहीं आता कि वे क्या करें. वार्ड आयुक्त से लेकर निगम प्रशासन तक को इसकी सूचना दी, पर स्थिति में कोई सुधार नहीं दिख रहा है. जिससे लोगों में आक्रोश है.
शहर का खान चौक से फैजुल्लाह खां मोहल्ले में डेहुरी रोड है. इस रोड पर लंबे अरसे से नाले का पानी उपट कर सड़कों पर बह रहा है. बच्चे, बूढे जवान सभी इसी गंदे पानी से होकर आते जाते हैं. नाक पर रुमाल रखकर निगम प्रशासन को कोसते हुए आते जाते हैं. कुछ इसी तरह का हाल वार्ड नंबर 24 के शाहसूपन मोहल्ले का है. इस मोहल्ले की सड़क पर भी नाले का पानी उपट कर बह रहा है. लोग परेशान हैं. नाले की बदबू के सड़ांध से जीना मुुहाल है. पर इस तरह कोई ध्यान नहीं दे रहा .
ढेढी बाजार के मोहल्ले का हाल भी कुछ इसी तरह का है. यहां भी सड़कों पर कचरा तो फैला है ही, नाले का पानी भी उपट कर बह रहा है. इससे के साथ साथ आम लोगों की परेशानी भी बढ गयी है. लोग स्थानीय वार्ड आयुुक्त से लेकर निगम प्रशासन तक को इसकी शिकायत कर चुके हैं, पर अब तक इसका हल नहीं निकाला गया है. ऐसे में मुहल्ले के लोगों का आक्रोशित होना लाजिमी है.इस संबंध में नगर निगम के आयुक्त से बात करने की कोशिश की गयी किंतु उनके अवकाश पर रहने के कारण बात नहीं हो सकी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें