दरभंगा : युवा जदयू की बैठक गुरुवार को जिलाअध्यक्ष इकबाल अंसारी की अध्यक्षता में हुई. इसका संचालन उपाध्यक्ष खुर्शीद आलम ने किया. सुशीला भवन में आयोजित बैठक में जिला पदाधिकारी एवं प्रखंड अध्यक्षों ने भाग लिया. संगठन को मजबूत करने के लिए कई निर्णय लिये गये. प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुशवाहा के आगमन पर जोरदार तैयारी का निर्णय भी लिया गया.
जिलाध्यक्ष ने कहा कि सभी प्रखंडों में संगठन की बैठक के बाद सम्मेलन किये जायेंगे जिसमें पार्टी की नीति एवं सिद्धांतों के साथ-साथ सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुचाया जायेगा. इस बैठक में हवीव हुसैन, विकास यादव, शहनवाज आलम, रामशंकर सिंह, विकास चौधरी, प्रकाश चौधरी, अमजद अब्बास, त्रिवेंद्रम कुमार, तारीक अनवर आदि मौजूद थे.