13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलाज के अभाव में शिक्षक ने तोड़ा दम

सिकटी : प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय रहमतपुर के नियोजित शिक्षक शिक्षक राजेंद्र मंडल की मौत इलाज के दौरान हो गयी. परिजनों के जीवकोपार्जन का एक मात्र सहारा छिन जाने के बाद अनाज के एक-एक दाने के लाले पड़ गये हैं. शिक्षक के इलाज के दौरान जो भी पैतृक संपत्ति जमीन थी वह भी बिक गयी. […]

सिकटी : प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय रहमतपुर के नियोजित शिक्षक शिक्षक राजेंद्र मंडल की मौत इलाज के दौरान हो गयी. परिजनों के जीवकोपार्जन का एक मात्र सहारा छिन जाने के बाद अनाज के एक-एक दाने के लाले पड़ गये हैं. शिक्षक के इलाज के दौरान जो भी पैतृक संपत्ति जमीन थी वह भी बिक गयी. अचानक हुए इस हादसे ने परिजनों को सड़क पर ला कर खड़ा कर दिया है. शिक्षक के असामयिक निधन पर शिक्षक समाज के अलावा प्रखंड वासी मर्माहत हैं.

शिक्षक के परिजनों ने बताया कि विगत पांच माह से शिक्षक का उपचार पूर्णिया में चल रहा था. पिछले पांच माह से शिक्षक का वेतन भी नहीं मिल पा रहा था, जो कि आर्थिक कमजोरी का मुख्य कारण बन कर उभर रहा है. पूर्णिया में इलाज के दौरान चिकित्सकों ने शिक्षक को बेहतर उपचार के लिए दिल्ली एम्स ले जाने की सलाह दी थी. लेकिन परिजनों को इतने रुपये का जुगाड़ नहीं हो पा रहा था कि शिक्षक का इलाज बाहर ले जाकर कराया जा सके.

शिक्षक की मौत की खबर पाकर शिक्षक संघ के सदस्य शिक्षक के भिड़भिड़ी स्थित आवास पर पहुंचे. सभी ने मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए मृतक शिक्षक के परिजनों को अनुग्रह अनुदान राशि व मृतक शिक्षक के परिजनों को सरकारी नौकरी दिये जाने की मांग डीएम से की है.
शिक्षक के मौत की खबर पाकर विद्यालय में शिक्षकों ने दो मिनट का मौन रख कर शोकसभा का आयोजन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें