ठाकुरगंज : रेल मंत्री द्वारा पेश किये गये रेल बजट में सीमांचल को फिर निराशा हाथ लगी. सीमांचल की जरूरत गलगलिया-अररिया रेल लाइन के निर्माण की समय सीमा का निर्धारण न होना लोगों को खल रहा है. स्थानीय विधायक नौशाद आलम ने इस रेल बजट को सीमांचल के साथ छलावा बताया तथा कहा इलाके के विकास में नये आयाम स्थापित करने की क्षमता रखने वाले गलगलिया अररिया रेल लाइन जो न केवल इलाके की जरूरत है
बल्कि सामरिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है के निर्माण की तिथि निर्धारित न करना इस इलाके के उन लाखों लोगों के साथ बदला लेना जैसा है. नौशाद आलम ने सिलीगुड़ी अलुआबाड़ी रोड रेल खंड के दोहरीकरण न किये जाने पर रोष प्रकट किया तथा कहा रेलवे बुलेट ट्रेन जैसी गैर जरूरी योजनाओं पर अरबों खर्च कर रही है परंतु आज भी सीमांचल ऐसा इलाका है जहां हजारों लोगों ने कभी रेल नहीं देखी. वहां रेलवे के नेटवर्क का विस्तार करने में रेलवे को रूचि नहीं है.
जदयू विधायक ने रेलवे पर सीमांचल के साथ औपनिवेश के तरीके से व्यवहार करने का आरोप लगाया. नौशाद आलम के अनुसार सरकार पूर्वोत्तर के विकास का दावा करती है परंतु पूर्वोत्तर के शेष भारत से संपर्क मार्गों के विकास की रूचि नहीं रखती. वहीं भाजपा के अमित सिन्हा ने रेल बजट को राष्ट्र के हित का बजट बताते हुए इसे क्रांतिकारी बजट बताया तथा कहा जिस प्रकार रेल मंत्री ने लाइन के निर्माण पूरा करने के मानदंड को बदल कर लाइन चालू करने के अपना उद्देश्य बताया वह स्वागत योग्य है.
उन्होंने ऑटोमैटिक टिकट वैडिंग मशीन एवं स्मार्ट कार्ड चलित टिकट वैडिग मशीने लगाने की घोषा को यात्रियों के हितों में बताया. वहीं भाजपा नेता नरेश साह ने वरिष्ठ नागरिकों एवं महिला यात्रियों के लिए निचली शयिकाओं का क ोटा बढ़ा ने का स्वागत किया तथा 400 स्टेशनों पर वाई फाई की सुविधा की घोषणा की क्रांतिकारी कदम बताया. वहीं प्रखंड प्रमुख सोगरा नाहिद ने रेल बजट को घोषणाओं का बजट बताते हुए कहा कि रेलवे स्टेशनों से आमदनी के आधार पर वहां विकास कार्य को प्राथमिकता दें.
यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा होने के बावजूद नई ट्रेनों की घोषणा न होने पर निराशा प्रकट करते हुए सोगरा नाहिद ने पूरे रेल बजट को निराशा का बजट बताया. तो लोजपा नेता दिनानाथ पांडे ने रेल बजट में डिजिटल इंडिया के इस्तेमाल पर संतोष प्रकट किया तथा कहा 139 पर यात्रियों को टिकट रद्द करवाने की सुविधा ऐतिहासिक है.
इससे लोगों को पीआरएस पर जाने से समय तो बचेगा ही. टिकट काउंटरों पर सीसीटीवी लगाने की घोषणा के कार्यान्वित करने की मांग लोजपा नेता ने की. साफ सफाई के मामले में रेलवे को प्राथमिकता में रखने पर संतोष प्रकट करते हुए भाजपा नेता केशव यादव ने इसे सही कदम बताया.
यात्रियों के लिए यात्रा बीमा को रेलवे द्वारा उठाया गया ऐतिहासिक कदम केशव यादव ने बताया. वहीं महिला यात्रियों पूनम जैन, बबीता आदि ने जननी सेवा के जरिये गाडि़यों में बच्चों के लिए खानपान के पदार्थ उपलब्ध करवाने को सही कदम बताया तथा कहा रेल बजट में महिलाओं की सुरक्षा पर व्यापक ध्यान दिया गया है तो सुजीत जैन, सर्वेश जैन, बिट्टू गाड़ोदिया ने मोबाइल एप के जरिये टिकटिंग एवं शिकायत निवारण को जोड़ने के कदम को मामले में यहां कहा कि अब रेलवे ने सारी सुविधाएं मोबाइल पर उपलब्ध करवा कर डिजिटल इंडिया के नारे को सार्थक कर दिया.