बांका : उप विकास आयुक्त बांका के द्वारा जिले के सभी बीडीओ एवं सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वित्तीय वर्ष 2014-15 के विकासात्मक जो भी योजनाएं हैं उनमें किसी भी प्रकार की अनियमितता पायी जाती है तो उन योजनाओं की जांच एवं समीक्षा कर संबंधित संवेदक या एजेंसी के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराये.
इन योजनाओं में इंदिरा आवास एवं मनरेगा शामिल हैं. डीडीसी ने अपने पत्र में यह भी लिखा है कि 15 दिनों के अंदर सभी योजनाओं की समीक्षा एवं जांच पूर्ण करें. जांच के दौरान किसी योजना में सरकारी राशि का गबन एवं दुरूपयोग होता है. और बीडीओ के द्वारा कार्रवाई नहीं की जाती है तो इसकी पूर्ण जिम्मेवारी बीडीओ की होगी.