17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ पर सूर्य मंदिर परिसर में मेला

छठ पर सूर्य मंदिर परिसर में मेला 18 बीजी 4 में छठमाता की महाआरती करते व्रती18 बीजी 5 में सूर्य मंदिरबड़कागांव. हरदरा नदी तट पर स्थित सूर्य मंदिर के सामने छठ मेला लगा. मेले में दूर-दराज के लोग शामिल हुए. यहां आकर लोगों ने भगवान सूर्य की पूजा की. कुशवाहा समाज, गंगा क्लब, बजरंग दल […]

छठ पर सूर्य मंदिर परिसर में मेला 18 बीजी 4 में छठमाता की महाआरती करते व्रती18 बीजी 5 में सूर्य मंदिरबड़कागांव. हरदरा नदी तट पर स्थित सूर्य मंदिर के सामने छठ मेला लगा. मेले में दूर-दराज के लोग शामिल हुए. यहां आकर लोगों ने भगवान सूर्य की पूजा की. कुशवाहा समाज, गंगा क्लब, बजरंग दल एवं अन्य सामाजिक संगठनों की ओर से पूजा सामग्री का वितरण किया गया. मेला को शांति पूर्ण सफल बनाने में पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, एएसपी हीरालाल चौहान, इस्पेक्टर अनिल सिंह, थाना प्रभारी रामदयाल मुंडा, रामसेवक सोनी, लालमणि, टुकेश्वर महतो, उमेश चौधरी, राजीव रंजन, बैंक प्रबंधक राजेंद्र राम, सुरेंद्र राम, बसंत कुमार, इंगलेश सोनी, विकास कुमार ने सहयोग किया. सिरमा, छावनिया नदी घाट, पडरिया, जुगरा, चेपाकला, चेपा खुर्द, सोनबरसा, अंबाजीत,चंदौल,गोंवलपुरा समेत अन्य छठघाटों में व्रतियों की भीड़ उमड़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें