बरारी : चार दिवसीय महापर्व छठ अस्ताचलगामी व उदीयमान सूर्य की उपासना व अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया. काढ़ागोला घाट व बरंडी नदी में छठ पर्व को लेकर श्रद्धालु व उनके परिजन उमड़ पड़े थे. घाट पर गोताखोर व पुलिस बल मुस्तैद थे. नाव से बीडीओ आरके पंडित, सीओ ओपी गुप्ता, थानाध्यक्ष नरेश कुमार, अमित कुमार आदि निरीक्षण कर रहे थे.
प्रखंड क्षेत्र के बरंडी नदी में तकरीबन चार किलोमीटर की लंबाई में लोग छठ घाट का निर्माण कर छठ पूजा करते हैं. इस बार छठ पूजा में तकरीबन पच्चीस हजार श्रद्धालुओं ने भाग लिया. बारीनगर, बरारी, गुरुबाजार, भंडारतल, उचला, हुसैना, भैंसदीरा, लक्ष्मीपुर, कांतनगर के सिख परिवारों ने छठ पूजा की. सिख परिवार त्रिलोचन सिंह की पत्नी हरदीप कौर, मनजीत कौर, प्रखंड प्रमुख नीलम कौर, अमरजीत कौर, सतवंत कौर, सरदार गुरदीप सिंह, सरदार अर्जुन सिंह बताते हैं कि यह पर्व हमारे परिवार में बीस वर्षों से किया जा रहा है.
मान्यता के अनुसार कई व्रतियों ने पूजा समाप्ति के उपरांत घाट पर प्रसाद से भरा सूप को लुटाया. छठी मैया की गीतों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय होता रहा. मुखिया रीता भारती, राजीव भारती बरारी ने अपने क्षेत्रों की जनता के लिए बिजली की व्यवस्था की. सुखासन की मुखिया शौकत आरा, जमालुद्दीन, वैसागोविंदपुर की मुखिया बीबी साहेरा, मोतिउर्रहमान ने छठ घाट की निगरानी कर छठ व्रतियों की सुविधाओं का ख्याल रखा.
पूर्वी बारीनगर के युवा प्रणव राज चौधरी उर्फ पांड ने छठ व्रतियों के लिए काढ़ागोला स्टेशन से लेकर छठ घाट तक रोशनी की व्यवस्था की. आस्था व उल्लास के साथ छठ संपन्नमनसाही प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र में लोक आस्था का महापर्व छठ श्रद्धा, उल्लास एवं भक्ति-अर्चना के साथ संपन्न हो गया.
इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के गोबरा घाट, कजरा पोखर एवं मनसाही कोशी घाट समेत दर्जन भर प्रमुख घाटों पर सफाई आदि की व्यवस्था सामाजिक सहयोग से की गयी. कजरा पोखर घाट पर प्रमुख अमित कुमार भारती एवं सामाजिक कार्यों से जुड़े पूर्व मुखिया नीरज यादव, मो श्बरार, आजाद यादव, रतन यादव, मो पप्पू, बाबुल खान, मुजाहिद, मुकेश, विनोद, छोटू, मन्नी, रसूल, मुजाहिल एवं शेख पिंकू समेत दर्जनों ग्रामीणों के सहयोग से साफ-सफाई एवं रोशनी का इंतजाम किया गया.
वहीं मनसाही कोशी घाट पर आदर्श युवा क्लब के सदस्यों राहुल कुमार, किशोर पासवान, आलोक जायसवाल, सचिन, गुड्डू रजक, अमित झा, पूर्व उपप्रमुख खुर्शीद आजाद, मुखिया रमेश पासवान, बंदूक सिंह समेत समाज के गणमान्य लोगों के सहयोग से सजावट की गयी. व्रतियों के बीच मोमबत्ती, अगरबत्ती एवं दियासलाई का वितरण किया गया.
वहीं सेक्टर मजिस्ट्रेटों, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अमित कुमार सिंह, बीसीओ विकास कुमार, बीइओ नित्यानंद ठाकुर एवं सीओ प्रभात कुमार समेत थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह सदल बल विभिन्न स्थानों पर तैनात रहे. छठ पूजा शांति पूर्वक मनाया गया फोटो नं. 47 कैप्सन-छठ घाट पर भीड़अमदाबाद प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड में चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा शांतिपूर्ण माहौल के बीच संपन्न हुआ.
अमदाबाद प्रखंड में छठ व्रतियों द्वारा मंगलवार को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया गया और बुधवार को सुबह में उगते सूर्य को अर्घ्य दिया. प्रखंड के दुर्गापुर पंचायत अंतर्गत लक्खी टोला घाट, बालमुकुंद टोला घाट, गोविंदपुर घाट, गदाई दियरा घाट, प्रखंड मुख्यालय स्थित रानी पोखर में बनाये गये छठ घाट, गोला घाट, चामा घाट बैरिया आदि छठ घाटों पर व्रतियों ने अर्घ्य दिया. वहीं बीडीओ रंधीर कुमार, सीओ कुमार रवींद्र नाथ एवं अमदाबाद थानाध्यक्ष सुनील कुमार पासवान सहित अन्य पदाधिकारी भी प्रखंड के कई छठ घाटों पर कैंप करते रहे.