बरारी : जिला स्तरीय अपराध गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने अपराधिक मामलों में शिथिलता पर थाना अध्यक्ष को कड़ी फटकार लगायी है. समीक्षा के क्रम में कई पुलिस पदाधिकारी का तबादला भी किया गया है. बरारी थाना में पूरे दिन जिला पुलिस प्रशासन की गहमा-गहमी से लोगों के बीच कोतूहल सा बना रहा.
बरारी थाना परिसर में आयोजित जिला स्तरीय अपराध गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक डॉ सिद्धार्थ मोहन ने बताया कि नियमित गोष्ठी है. सभी थानों के क्रिया-कलाप की समीक्षा कर कार्य के प्रति उदासीन पुलिस अधिकारी या कर्मी को बख्शा नहीं जायेगा. एसपी ने लंबित कांडों, वारंटी की गिरफ्तारी का सख्त निर्देश दिया. बरारी थाना परिसर घूम कर पूरा निरीक्षण किया.
एसपी ने बताया कि काफी पुराना थाना है. जबकि बरारी 1918 का बना है. अंग्रेजों के समय का भवन थाना परिसर में बना हुआ है. एसपी के द्वारा बरारी थाना में किये गये अपराध गोष्ठी पहली बार हुई है.
जिसमें जिले के एएसपी लालबाबू प्रसाद, एसडीपीओ लालबाबू यादव, बारसोई डीएसपी चंद्रिका प्रसाद, मनिहारी डीएसपी अजय कुमार, बारसोई इंस्पेक्टर दलजीत झा, कोढ़ा इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह, बरारी थानाध्यक्ष नरेश कुमार, कोढ़ा थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद, कुरसेला थानाध्यक्ष अनोज कुमार, फलका, बलरामपुर से प्रदीप सिंह, मनिहारी बीके सिंह, पोठिया प्रवीण कुमार, सेमापुर अमित कुमार, आजमनगर, कटिहार नगर अध्यक्ष एनके सिंह, मनसाही सहित
जिला के सभी थाना अध्यक्ष, अंचल पुलिस निरीक्षक अपराध गोष्ठी में शामिल हुए. एसपी ने दियारा क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण एवं किसानों को पूरी सुरक्षा देने की बात कही. बरारी क्षेत्र में अपराध गोष्ठी को लेकर किसानों की सुरक्षा की बात कही. बरारी थाना के दो अवर निरीक्षक का तबादला किया.