10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति के अधूरे काम को करायेंगे पूरा : गायत्री

पति के अधूरे काम को करायेंगे पूरा : गायत्री फोटो-18 क्षेत्र भ्रमण के दौरान पति के साथ नवनिर्वाचित विधायक गायत्री देवी यादव व अन्य — नवनिर्वाचित विधायक ने किया प्रखंड का दौरा– सिंचाई के लिए सुलिस गेट के निर्माण पर दिया बल– कहा, राज्य में आबाद हो चुका है जंगलराजसोनबरसा : परिहार की नवनिर्वाचित विधायक […]

पति के अधूरे काम को करायेंगे पूरा : गायत्री फोटो-18 क्षेत्र भ्रमण के दौरान पति के साथ नवनिर्वाचित विधायक गायत्री देवी यादव व अन्य — नवनिर्वाचित विधायक ने किया प्रखंड का दौरा– सिंचाई के लिए सुलिस गेट के निर्माण पर दिया बल– कहा, राज्य में आबाद हो चुका है जंगलराजसोनबरसा : परिहार की नवनिर्वाचित विधायक गायत्री देवी यादव ने पति व पूर्व विधायक रामनरेश यादव के साथ शुक्रवार को प्रखंड के कचहरीपुर, जयनगर, रोहुआ, दोस्तियां, बसहिया, सोनबरसा समेत विभिन्न गांवों का दौरा कर आम जनता से मिल कर समर्थन देने के लिए धन्यवाद प्रकट किया. विधायक श्रीमती यादव ने बताया कि पति के अधूरे काम को पूरा कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. इसके अलावा किसानों को सिंचाई सुविधा के लिए सुलिस गेट जुड़वाने का वह प्रयास करेगी. परछहिया विद्युत सब स्टेशन चालू कराना एवं पड़रहिया-रजवाड़ा के बीच साढ़े तीन करोड़ की लागत से बनें सुलिस गेट निर्माण प्राथमिकता सूची में है. उन्होंने कहा कि राज्य में महागंठबंधन की सरकार बनने के साथ हीं जंगलराज आबाद हो चुका है. जिले के सुरसंड एवं परिहार प्रखंड में पिछले 24 घंटा के भीतर डकैती की दो घटनाएं हो चुकी है. शहर में अपहरण की घटनाएं हो रही है. लोग भय के माहौल में जी रहे हैं. राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है. मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक प्रसाद, पूर्व मुखिया कमल देव महतो, सुरेश पटेल, अनूठा लाल दास, सेवानिवृत्त शिक्षक किशोरी बैठा, बिलट राय, लालबाबू साह, सोनेलाल महतो, विष्णु राउत, विद्या नंद यादव समेत कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें