दुर्घटना में महिला की मौत पर रोड जाम फोटो-13 रोड जाम कर प्रदर्शन करते ग्रामीण, 14 शव के पास विलाप करते परिजन– तीन घंटे तक परिहार-बेला रोड पर आवागमन ठप– बाइक की ठोकर से हुई थी मनमुखिया देवी की मौत– बीडीओ ने परिजन को सौंपा मुआवजा राशि का चेकबेला : थाना क्षेत्र के मनपौर गांव में बाइक की ठोकर से महिला की मौत से गुस्साये ग्रामीणों ने शुक्रवार को रोड जाम कर प्रदर्शन किया. सुबह नौ बजे से हीं परिजन व ग्रामीण परिहार-बेला पथ को बांस-बल्ला लगा कर जाम कर दिया. रोड जाम की सूचना पर बीडीओ निरंजन प्रसाद एवं थानाध्यक्ष राजेश चौधरी पुलिस बल के साथ पहुंच कर मुआवजा राशि देने की घोषणा कर जाम समाप्त कराया. बीडीओ ने मृतका मनमुखिया देवी के परिजन को तत्काल कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये एवं पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार का चेक प्रदान किया. मृतक के परिजन को इंदिरा आवास देने की भी घोषणा की गयी. मुआवजा प्रक्रिया पूरी होने के बाद दिन के 12 बजे परिहार-बेला रोड पर आवागमन सामान्य हुआ. मौके पर श्याम राय, कपिलदेव राम, हैदर अली, लक्ष्मी राम, जीवछ यादव, शंकर राम, शत्रुध्न सिंह, राम किशोर राम समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे. उधर थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि मृतका के परिजन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित बाइक चालक शोयब अंसारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
दुर्घटना में महिला की मौत पर रोड जाम
दुर्घटना में महिला की मौत पर रोड जाम फोटो-13 रोड जाम कर प्रदर्शन करते ग्रामीण, 14 शव के पास विलाप करते परिजन– तीन घंटे तक परिहार-बेला रोड पर आवागमन ठप– बाइक की ठोकर से हुई थी मनमुखिया देवी की मौत– बीडीओ ने परिजन को सौंपा मुआवजा राशि का चेकबेला : थाना क्षेत्र के मनपौर गांव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement