धनबाद: फाइलेरिया दिवस पर आगामी 11, 12 व 13 नवंबर को जिले के 85 प्रतिशत लोगों के बीच फाइलेरिया की दवा दी जायेगी. इसके लिए मलेरिया विभाग ने पूरे जिले में 775 बूथ बनाये हैं. जहां लोगों के बीच फाइलेरिया की दवा एल्बेंडाजोल व डीइसी नामक दवा दी जायेगी.
सरकार की ओर से करीब छह लाख रुपये की फाइलेरिया की दवा धनबाद के लिए भेजी गयी है. सभी दवा को फिलहाल सिविल सजर्न कार्यालय के बरामदे में रखा गया है. जिला मलेरिया पदाधिकारी डा जीसी वर्मा ने बताया कि घर-घर जाकर स्वास्थ्य कर्मी लोगों को दवा देंगे. साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि खाना खाने के बाद लोगों को दवा देनी है. दवा खाने के बाद उलटी हो सकती है. जी मिचला सकता है. इससे घबराने की जरूरतनहीं है.