महागंठबंधन विरासत के वे असली हकदार: रामचरित्र
पूर्णिया : सदर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी डा रामचरित्र यादव ने रविवार को मधुबनी, सिपाही टोला, मिलकी, मरंगा, रामनगर, उफरैल, पॉलिटेक्निक क्षेत्र आदि क्षेत्रों का सघन दौरा कर मतदाताओं को संबोधित किया. अपने संबोधन में श्री यादव ने कहा कि वे महागंठबंधन के असली वारिस हैं.
साथ ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शुक्रगुजार भी हैं कि उन्होंने पार्टी टिकट के लिए उनके ही नाम की अनुशंसा की थी, लेकिन भाजपा ने साजिश के तहत कांग्रेस के कुछ नेताओं को माइनेज कर महागंठबंधन के नाम पर कमजोर प्रत्याशी खड़ा कर भाजपा की जीत सुनिश्चित करने का कुत्सित प्रयास किया. श्री यादव ने कहा कि उन्हें महागंठबंधन के लालू प्रसाद एवं नीतीश कुमार का आशीर्वाद प्राप्त है.
इसका प्रमाण यह है कि दोनों नेताओं में से किसी ने प्रचार के लिए पूर्णिया आना उचित नहीं समझा. उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि आखिर क्या वजह है कि सांसद संतोष कुशवाहा कांग्रेस प्रत्याशी का प्रचार नहीं कर रहे हैं. इस मौके पर सुबोध यादव, मो सुलेमान, मो फारूख, रामलगन चौधरी, दिनेश यादव, डा तबरेज आलम, कलानंद यादव आदि मौजूद थे. पूर्णिया 25परिचय:- जनसंपर्क करते रामचरित्र यादव.