विस चुनाव : बरारी में मुकाबला रोचक मोड़ पर
कटिहार : जिले में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी अब तेज हो गयी है. अंतिम चरण के तहत पांच नवंबर को होने वाले मतदान के लिए तीन नवंबर की शाम चुनाव प्रचार का शोर थम जायेगा. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित महागठबंधन के कई वरिष्ठ नेताओं की चुनावी सभा के बाद सियासी तापमान गरमा गया है.
इस बीच विधानसभा चुनाव को अपने पक्ष में करने के लिए प्रत्याशी जोड़-तोड़ में भी जुटे हुए हैं. जिले के 68 विधानसभा क्षेत्र बरारी की चुनावी फिजा आहिस्ता-आहिस्ता परवान चढ़ गया है. इस सीट पर 10 वर्षों से भाजपा का कब्जा है. वहीं इस विधानसभा चुनाव में मुकाबला रोचक मोड़ में है.