सरकार बनी तो प्रदेश में बढ़ेंगे रोजगार: चिराग केनगर. इस बार बिहार में भाजपा गठबंधन की सरकार बननी तय है . इससे सूबे में रोजगार की खुशहाली आयेगी . यहां के लोगों को अन्य प्रदेशों में जाकर मजदूरी करने से निजात मिलेगा . उक्त बातें जमुई के सांसद सह लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने प्रखंड के कामाख्या उच्च विद्यालय के खेल मैदान में कही .
श्री पासवान ने कहा कि प्रदेश को एनडीए ही विकास के उच्च शिखर पर पहुंचा सकता है . श्री पासवान ने कहा कि महागंठबंधन नेताओं द्वारा अनर्गल बयानबाजी की जा रही है. संभावित हार से वाकिफ होकर ऐसी बयानबाजी की जा रही है. उन्होंने लोगों से रालोसपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की .
सभा को धमदाहा विधान सभा रालोसपा प्रत्याशी शिव शंकर ठाकुर एवं जहानाबाद के सांसद अरुण कुमार आदि ने संबोधित किया .इस मौके पर रालोसपा और लोजपा के कई नेता मौजूद थे .फोटो:- 01 पूर्णिया 27परिचय:- सभा को संबोधित करते सांसद चिराग पासवान.